The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
कोरोना वायरस के कहर से घिरे चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 1,000 के पार पहुंच गई है। वहीँ कनाडा में एक शख्स जो की हवाई जहाज में सफर कर रहा था। उसने जैसे ही यह कहा कि उसे कोरोना वायरस है, पायलट ने तुरंत प्लेन ही वापस घूमा लिया।
खतरनाक करॉना वायरस का खौफ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 1,000 के पार पहुंच गई है, वहीं अब तक कुल 42,708 मामलों की पुष्टि हुई है।
मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जिनेवा में एक बैठक की है। बैठक का उद्देश्य सभी मामलों की जांच में तेजी लाना है। इसके साथ ही दवाई और टीके उपलब्ध कराना और इसके संक्रमण को रोकना शामिल है जो पहले से ही 20 देशों तक पहुंच चुका है।
अकेले सोमवार हो हई 108 मौतें
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन से सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के निश्चित 2,478 नए मामलों और 108 मौतों की जानकारी मिली है, जो एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है।
सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें हुबेई प्रांत में 103 और बीजिंग, तियानजिन, हीलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में एक-एक मौत हुई है। कोरोना वायरस का केंद्र वुहान हुबेई की राजधानी है। कुल नए 2,478 मामलों में अकेले हुबेई में ही 2,097 मामले पाए गए हैं।