×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

जब कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा - मैं तुम्हारा "औजार" देखना चाहता हूं : जानिये अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ क्या हुआ Featured

By May 06, 2020 830 0
pinkvilla pinkvilla

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में "पिंकविला" को अपना इंटरव्यू दिया और उनकी कुछ पुरानी बातों को साझा किया।उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था सिर्फ महिलाओं के साथ ही कास्टिंग काउच नहीं होता पुरुषों के साथ भी होता है।

पिंकविला में हुए इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने बताया की - मेरे साथ एक बार हुआ था, एक कास्टिंग डायरेक्टर जिसने कहा कि मैं तुम्हारा टूल (औजार) देखना चाहता हूं अगर तुम यह करते हो तो मैं तुम्हें लीड रोल में कास्ट कर लूंगा। इसके बाद मैंने पूरी विनम्रता के साथ उसे जवाब दिया 'कि मैं स्ट्रेट हूं, और महिलाओं में दिलचस्पी रखता हूं यह कहते हुए ऑफर ठुकरा दिया'।

यह भी पढ़ें :पप्पू पत्रकार बन गया ✍️जितेंद्र शर्मा

बातचीत के दौरान आयुष्मान ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बातें बताई कि जब वह ऑडिशन के लिए जाते थे तो अचानक से कमरे में 50 लोग आ जाते थे और जब वह उस भीड़ का विरोध करते थे तो उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ता था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुंबई से पहले उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा क्योंकि शुरुआती दौर में जब मुंबई आए थे तो एक पार्टी अटेंड करने गए थे और बारिश तेज होने के कारण थोड़ी देर वहीं रुक गए। उन्हें लगा कि कोई ना कोई उन्हें ड्रॉप कर देगा या लिफ्ट दे देगा, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ उन्हें 2 घंटे पैदल चलना पड़ा।

यह भी पढ़ें :देश के सांसदों के नाम खुला पत्र...

आपको बताते चलें की एक्टिंग से पहले आयुष्मान खुराना रोड़ी सिंगर आरजे और वीडियो जॉकी रह चुके है, आयुष्मान की डेब्यू फिल्म विकी डोनर जो स्पर्म डोनेशन को लेकर बनाई गई थी लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया उनकी लास्ट फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान आई थी जो होमो सेक्सुअलिटी के ऊपर बनी थी।

यह भी पढ़ें :अब होगी शराब की होम डिलीवरी, देखिये कैसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे

यह भी पढ़ें :दाऊ जी तूसी ग्रेट हो..✍️जितेंद्र शर्मा

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 06 May 2020 07:57

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.