मध्य प्रदेश : मामला गुना जिले का बताया जा रहा है जहां दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है अर्थात यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंतर्गत देवीपुरा गांव का एक प्राइमरी स्कूल को भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें :कहां है कानून: शराब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर, धारा-144 का उल्लंघन भी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट हुए जिसमें तस्वीर में एक मजदूर और उसकी पत्नी दोनों टॉयलेट मैं नजर आ रहे हैं और पति टॉयलेट के अंदर ही खाना खाता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा- ‘डिलीवरी ब्वॉय एक नंबर की दारू देंगे या दो नंबर की, पैसा खजाने में जाएगा या जेबें भरेंगी…’
ट्वीट के हिसाब से इन मजदूर पति- पत्नी को टॉयलेट में क्वॉरेंटाइन किया गया और वहीं पर खाना दिया गया है इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा गया कि "शौचालय में भोजन करने को मजबूर, सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर :
बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की यह तस्वीर है जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वॉरेंटाइन किया गया है वह जो बात बात पर सड़क पर उतरते थे इस बात पर जनता की नजरों से उतर गए"
यह भी पढ़ें :मंदी के दौर में करोड़पति बनाने आ रहे बिग बी ✍️जितेंद्र शर्मा
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता सिंधिया ने कृष्णा राठौर की ट्वीट रीट्वीट की जिसमें "यह तस्वीर है राजगढ़ लोकसभा सीट व राधौगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोडरा ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला देवीपूरा में जहा से दशकों से दिग्विजयसिंह के परिवार का सदस्य जनप्रतिनिधि के रूप मे चुनता आ रहा है। वहां के मजदूरो को शौचालय मे क्वारन्टीन किया जा रहा है।"
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।