×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

छत्तीसगढ़: शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने, सुकमा जाएंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By March 23, 2020 433 0
source : ANI source : ANI

छत्तीसगढ़  : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जवानों की शहादत के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने आज सुकमा जाएंगे हाल ही में हुए नक्सली हमलों में 17 जवान शहीद हो गए और 15 जवान घायल है
घटना की खबर मिलते ही पूरे छत्तीसगढ़ शोक की स्थिति में आ गया है जहां एक तरफ कोरोनावायरस ने पूरे प्रदेश को सहमा दिया है वही कल के हुए नक्सली हमले ने भी प्रदेश को झुंझला कर रख दिया
पुलिस अधिकारियों द्वारा जवानों के शहीद होने की खबर मिलते ही भूपेश बघेल ने ट्वीट करके अपनी संवेदना जताई थी, आज हेलीकॉप्टर से सुकमा के लिए रवाना होंगे और जवानों के परिवार से मिलेंगे

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घटना में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल 23 मार्च को रायपुर से हेलीकॉप्टर से सुकमा पहुंचेंगे और वहां शहीद जवानों को श्रध्दांजलि देंगे।
कल की घटना शनिवार रात से चल रही थी जिसमें 3 जवान शहीद होने की खबर आई थी पुलिस महानिदेशक ने बताया था कि 3 जवान शहीद हो चुके और बाकी 15 जवान लापता पर अगले दिन लापता जवानों की लाशें बरामद की गई जिसने शोक के माहौल को और भी ज्यादा गहरा कर दिया बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के मिनपा गांव के जंगल में 250 की संख्या में नक्सलियों ने लगभग 1.5 किलोमीटर तक घात लगाकर जवानों पर हमला किया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के छह सौ जवानों को रवाना किया गया था।
दरअसल नक्सलियों की सोची समझी साजिश थी, फायरिंग दोनों तरफ से हुई थी पर नक्सलियों ने रणनीति के तहत पहले तो एंबुश में जवानों को फंसा दिया उसके बाद पहाड़ी के ऊपर से फायरिंग शुरू की जवाबी कार्यवाही में जवानों ने भी फायरिंग की इसी मुठभेड़ में 5 नक्सली भी ढेर हुए
घायल जवानों का इलाज रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा है यह घटना कोई पहली बार नहीं है 2017 में भी बुरका पाल क्षेत्र में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 25 जवानों की हत्या कर दी थी

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 23 March 2020 09:23

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.