ओडीशा से लगे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में रेल्वे प्रशासन ने हावड़ा से अहमदाबाद जा रही अहमदाबाद एक्सप्रेस से गुरुवार को एक युवक को कोरोना का संदिग्ध पाए जाने पर उतारा है। युवक को खांसी सर्दी और बुखार की शिकायत थी। उसके साथ उसका एक साथी भी था। ट्रेन में युवक की स्थिति जब बिगडऩे लगी तो आसपास के यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन और जीआरपी को दी। सूचना मिलने पर जीआरपी और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को रायगढ़ में रोककर पीडि़त युवक को उसके साथी के साथ उतार लिया। युवक एस 8 बोगी में सवार था। रेलवे प्रशासन के एहतियात के तौर पर इस बोगी को सेनिटाइज करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।
मेडिकल कालेज के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने युवक को मेडिकल चेकअप के लिए आइसोलेसन सेंटर में दाखिल कराया है। युवक का नाम वैद्यनाथ सागर बताया गया है। वह हावड़ा से अहमदाबाद जा रहा था। हालांकि डाक्टरों ने अभी तक युवक के कोरोना संक्रमित होने की बात नहीं कही है। उसे संदिग्ध मानते हुए उसका उपचार किया जा रहा है।
कामाख्या एक्सप्रेस में मिली वृद्ध की लाश :
कामाख्या एक्सप्रेस में संदिग्ध परिस्थितियों में 70 साल के वृद्ध की मौत का मामला भी सामने आया है। मृतक का नाम भुनेश्वर सिदार बताया गया है। वह रायगढ़ का निवासी था और मुंबई से रायगढ़ आ रहा था। रायगढ़ पहुंचने के पहले ही ट्रेन में उसकी मौत हो गई तो परिजनों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना पर शव रायगढ़ स्टेशन में उतारा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक कैंसर पीडि़त था और कीमो कराने के लिए वह मुंबई गया था और लौटते समय रायगढ़ पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई।