मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र
खैरागढ़. सेवानिवृत शिक्षक सूर्यहास सिंह की पुत्री सौंदर्या सिंह को बिजली विभाग में जूनियर इंजिनियर ( एलक्ट्रिकल ) के पद पर नियुक्ति मिली है। रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चुनिंदा 23 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। जिसमें सौंदर्या भी शामिल रहीं। सौंदर्या लड़कियों में पहले स्थान पर रहीं तो ओवरआल रैंकिंग 9 वीं रहीं। सौंदर्या की प्रारंभिक शिक्षा वेसलियन पब्लिक स्कूल,डीपीएस राजनांदगांव,बीएसपी सेक्रेडरी स्कूल व बीई बीआईटी दुर्ग में हुई है। शुरू से मेधावी रहीं सौंदर्या की उपलब्धि पर परिजनों ने शुभकामनाएँ व बधाई दी। सौंदर्या भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष ठाकुर कमल सिंह की भतीजी हैं। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
