खैरागढ़. खैरागढ़ में मोंगरा पुल के पास काम कर रहे दो मजदूर गिरकर घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार छुईखदान ब्लाॅक के भरदागोड़ निवासी जेठूराम पिता रामकृष्णा जंघेल उम्र 27 वर्ष और जीराटोला निवासी भागवत साहू पिता रामश्री साहू उम्र 36 वर्ष दोनो लाइन बंद करके मजदूरों को नया ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए 30 फीट हाईट के पोल पर चढ़ाया गया था। अचानक बिना कोई सूचना के लाइन चालू कर दी गई। जिससे कारण झटका लगने से दोनों मजदूर 30 फीट हाईट से नीचे गिर गया। जिससे मजदूरो के पीठ व सर में चोट आई है। मजदूरो सिविल अस्पताल में प्रथामिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज रिफर किया गया है।