×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित एएसपी नेहा पांडे का हुआ प्रमोशन बनी 8वीं बटालियन की पहली महिला कमांडेंट Featured

 

खैरागढ.राज्य सरकार ने 2005 बैच के आधा दर्जन से अधिक स्टेट पुलिस सर्विस के अफसरों को हाल ही में प्रमोट किया है। जिसमें केसीजी जिलें में एएसपी नेहा पांडे को प्रमोट करके राजनांदगांव के 8वीं बटालियन की नई व पहली महिला कमांडेंट बनाई गई है। केसीजी जिले में बतौर एएसपी पांडे ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था वहीं गुमशुदा बच्चों की घर वापसी को लेकर भी उनके नेतृत्व में बेहतर कार्य किये गये। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न एसआईटी सहित चुनाव कार्यों में सुरक्षा तथा कैम्प स्थापना एवं जिले में कानून व्यवस्था के संचालन में भी उत्कृष्ट कार्य किया था। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहा पांडे को बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया है। नेहा पांडे के नेतृत्व में महिला सुरक्षा के मामले में केसीजी जिला 33वां स्थान से 6वें स्थान पर पहुंच गया है। पांडे इससे पहले जशपुर और खरसिया की एसडीओपी रह चुकी हैं वहीं रायगढ़ में सीएसपी के तौर पर उल्लेखनीय कार्य की हैं। इसी तरह वें जशपुर और गरियाबंद में बतौर एएसपी काम की हैं वहीं एआईजी प्रशासन भी रही हैं। प्रमोशन के बाद नेहा पांडे जल्द ही राजनांदगांव में 8वीं बटालियन के कमांडेंट के पद पर अपना पदभार ग्रहण करेंगी।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.