The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़.खैरागढ़ के ईतवारी बाजार में पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, वार्ड पार्षद तथा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, जिला पंचायत विप्लव साहू ने जिला एसपी के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते हुए तीनों ने बताया की संगीत नगरी खैरागढ़ के अति व्यस्ततम व्यवसायिक इलाके ईतवारी बाजार व्यस्त एवं बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है और यहां साप्ताहिक बाजार भी लगता है। ईतवारी बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में नागरिक आते हैं। इस बीच आये दिन ईतवारी बाजार के दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा शटर एवं दरवाजों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है वहीं दुर्ग, भिलाई, रायपुर, धमधा, साजा सहित शॉर्टकट में राजनांदगांव, कवर्धा, मध्यप्रदेश आदि गंतव्य तक जाने ईतवारी बाजार चौक से होकर ही बड़े वाहन गुजरने लगे हैं जिसके कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं भी घट रही है। ईतवारी बाजार से लगे धरमपुरा में सरकारी शराब का दुकान होने के कारण यहां दिनभर असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है ऐसे में शराब के नशे में असामाजिक तत्व नागरिकों से अभद्र व्यवहार करते हैं और मारपीट की घटना भी हो जाती है। असामाजिक गतिविधियों एवं बढ़ते अपराध के कारण ईतवारी बाजार के नागरिक काफी परेशान हैं और इस परेशानी से निजात पाने नागरिकों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि ईतवारी बाजार में एक अदद पुलिस चौकी खोला जाना चाहिये। पुलिस चौकी प्रारंभ करने के लिये नगर पालिका द्वारा तैयार किये गये कॉम्प्लेक्स भी है और यहां पुलिस चौकी खुल जाने से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और ईतवारी बाजार इलाके में शांति व्यवस्था स्थापित होगी। मांग को लेकर एसपी ने शासन स्तर पर इस दिशा में पहल की बात की है