शुरू ही नहीं हुआ पिपरिया से खमतराई सड़क का काम
ख़ैरागढ़ 00 टेकापार चौंक से परपोड़ी मोड़ तक निर्माणधीन सड़क का बुरा हाल है। सड़क का काम 8 माह से बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते आम जन मानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क स्वीकृत होने के बाद से ही सड़क को लेकर ग्रामीणों में खासी खुशी थी। लेकिन निर्माण स्वीकृत होने के बाद से ही लेट लतीफी और अचानक सड़क का काम बंद कर दिए जाने की वजह से ग्रामीणों में भी निर्माण एजेंसी के खिलाफ खासी नाराज़गी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणधीन सड़क के अधूरे होने की वजह से हर वर्ग के व्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिपरिया - खमतराई सड़क का काम भी नहीं हुआ शुरू
ऐसा ही हाल पिपरिया से लेकर खमतराई तक बनने वाली सड़क को लेकर है। उक्त सड़क का निर्माण भी पीडब्लूडी को करना था। लेकिन विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से सड़क का काम शुरू ही नहीं हो पाया। बिजली ऑफिस से लगकर निर्माण का बोर्ड ज़रूर आज बीते 5 सालों से लगा हुआ है। लेकिन निर्माण के नाम पर एक काम भी नही किया गया है।
सेतु निगम के लचर रवैये से अटक रहा सड़कों का निर्माण
10 साल से निर्माणधीन बाइपास का निर्माण हो या फिर पिपरिया - खमतराई सड़क निर्माण हो। या अन्य सड़क जिसमें पुल निर्माण का कार्य हो। समस्त कामों पुल निर्माण की जवाबदारी सेतु निगम की ही है। लेकिन सेतु निगम के लचर रवैए की वजह से सड़कों का काम अटका हुआ है।
भेजा जा रहा है नोटिस पर नोटिस - संजय जागृत, एसडीओ,पीडब्लूडी
मामले में एसडीओ पीडब्लूडी संजय जागृत ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस पर नोटिस भेजा जा रहा है। पर वह काम नहीं कर रहा है। हालात यही रहे तो बड़ी कार्यवाही की जाएगी।