डभरा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश युवक चाकू व डण्डा लेकर पहुंचे और ग्रामीण नेतराम व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें रस्सी से बांध दिया। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने आलमारी के लॉकर में रखे सोने, चांदी के जेवर, 1 मोबाइल, 1 लैपटॉप सहित पार कर दिया। घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ भेजा गया है। इधर पुलिस अपराधियों की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरो निवासी नेतराम वारे (50) बीती रात घर में अपने परिजनों के साथ रात के भोजन के बाद आराम कर रहा था। घर में नेतराम की पत्नी धनेश्वरी वारे (45), मां मोहनमति वारे (85), पुत्री बंदना वारे (23), पुत्री रजनी (26) सो रहे थे। रात के लगभग 11 से 12 बजे के बिच 6-7 नकाबपोश युवक हाथ में चाकू व डण्डा लेकर पहुंचे और दरवाजे को लात से मारकर खोलने का प्रयास करने लगे। उनके लात व डण्डो के पीटने से घर का दरवाजा खुल गया।
दरवाजे के खुलते ही अज्ञात नकाबपोश युवक नेतराम के पास पहुंचे और उससे 80 हजार रूपये की मांग की, मगर नेतराम द्वारा 80 हजार रूपये नहीं होने का हवाला देने पर आरोपी उसे घर के बाहर ले गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। अचानक नेतराम की आवाज सुनकर घर में सो रही उसकी बुढ़ी मां व बेटी उठी और बीच बचाव करने लगे। इससे गुस्साए आरोपियों ने नेतराम की बेटी वंदना व रजनी के साथ भी मारपीट की और हाथ बांध दिया।
कुछ देर बाद आरोपी उसे घर के अंदर लेकर पहुंचे और रूपये की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। पति के साथ हो रहे मारपीट में बीच बचाव करने पहुंची धनेश्वरी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। इसके कुछ देर बाद आरोपी युवकों द्वारा परिजनों से आलमारी की चॉबी मांगी । डर में आकर परिजनों ने आलमारी की चाबी आरोपियों को दे दी।
चाबी मिलने के बाद आरोपी आलमारी के लॉकर में रखे सोने, चांदी के जेवर, 1 मोबाइल व 1 लैपटॉप सहित लगभग डेढ़ लाख का सामान लेकर भाग गए। वारदात के बाद लगभग 2 बजे नेतराम की बेटी वंदना थाने पहुंची और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देख पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घायल को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ अस्पताल रिफर किया गया।
मामले की गंभीरता को देख एसपी श्रीमती पारूल माथुर, एएसपी श्रीमती मधुलिका सिंह, एसडीओपी बीएस खुटिया, शोभराज अग्रवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही एसपी ने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। बहरहाल पुलिस ने प्रार्थिया कु. वंदना वारे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 395, 397 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।