आरटीओ पेपर जमा करने को लेकर तीन बार तारीख बढ़ाने के बाद भी डीलरों द्वारा पेपर जमा नहीं किया जा रहा है। ऑटो डीलर अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। आठ हजार बीएस-4 वाहनों का पेपर अभी तक जमा नहीं किया गया है।
आरटीओ द्वारा सोमवार को ऑटो डीलरों की रायपुर आरटीओ कार्यालय में बैठक लेकर बीएस-4 वाहनों के पेपर को जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आरटीओ ने पुराने पेपर जमा करने की तारीख को बढ़ाकर 23 मार्च कर दिया है। उसके बाद आरटीओ कार्यालय में पुराना पेपर जमा नहीं हो पाएगा।
बता दें कि राजधानी में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग सौ के करीब कुल ऑटो डीलर हैं। ऑटो डीलरों द्वारा प्रति माह करीब 6 से 7 हजार वाहन बेचे जा रहे हैं। ऑटो डीलरों द्वारा गाड़ी तो बेच दी जा रही है, लेकिन उसका पेपर आरटीओ कार्यालय नहीं भेजा जा रहा है।
इसका साफ़ उदाहरण है कि करीब आठ हजार ऐसी गाड़ियां हैं, जिनका पेपर अभी तक आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंचा है। इस कारण इन वाहनों का आरसी बुक नहीं बन पा रहा है। देश भर में बीएस 4 वाहन 31 मार्च तक ही बिकेंगे। उसके बाद इन गाड़ियों की बिक्री पर रोक लग जाएगी। इससे वाहन लेने वाले को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
पुराने पेपर को जमा करने की तारीख को 23 मार्च कर दिया गया है। उसके बाद पुराने पेपर नहीं जमा किए जाएंगे। पेपर जमा करने के लिए हिदायत दे दी गई है।
-शैलाभ साहू, आरटीओ, रायपुर