×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने मनाया पैग़म्बर मोहम्मद का जन्मदिन Featured

 

खैरागढ़. खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने अल्लाह के प्यारे रसूल, इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का पाक जन्मदिन रविवार 9 अक्टूबर को जश्रे ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। सुबह 5.30 बजे फजर की नमाज के बाद कुरानखानी की गई तत्पश्चात सुबह 9.30 बजे परंपरानुसार मस्जिद चौक से हॉस्पिटल चौक, विश्वविद्यालय मार्ग, अम्बेडकर चौक, नया बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, तुरकारी पारा, इतवारी बाजार, बक्शी मार्ग, गोलबाजार होते हुये जश्ने जुलूस पुनः मस्जिद चौक पंहुचा जहा जामा मस्जि़द के पेश ईमाम कारी मोईनुद्दीन ने परचम कुसाई की रस्म (झण्डा रोहन) अदा की और फातिहा पढ़ी गयी वही मुस्लिम भाईयों को हर बुरे कामों से दूर रहकर पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के बताये मानवता की राह पर चलने की नसीहत दी साथ ही केसीजी जिले सहित प्रदेश व पूरे वतन की खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई.

 

अल्लाह ने पैगम्बर को दुनिया में अमन चैन कायम करने भेजा था 

 

 

 ज्ञात हो कि जब दुनिया में बुराईयों का अत्याधिक बोल-बाला था और लोगों के साथ भेदभाव की प्रवृत्ति बढ़ते जा रही थी, वहीं लड़कियों को अभिशाप समझकर मार दिया जाता था. ऐसे बुरे दौर में अल्लाह ने अपने प्यारे रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को दुनिया में अमन चैन कायम करने के लिये भेजा. पैगम्बर साहब ने कहा था कि अगर आपके पास बेशुमार दौलत है और फिर भी आपका पड़ोसी तकलीफ में या कई वक़्त भूखे रहकर जीवन व्यतीत कर रहा है तो सबसे पहले आप अपने पड़ोसी की मदद करो चाहे वो किसी भी धर्म का हो, वरना आपकी दौलत किसी काम की नहीं है.

 

 

पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर निकले जुलूस में जमात के लोगों द्वारा अलग- अलग स्थानों पर स्टॉल लगाकर फल, बिस्किट, शरबत, जूस व नाश्ते का प्रबंध किया गया. जुलूस में  कोलकाता (पश्चिम बंगाल ) से आये गायकों ने मजहबी नात और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जिसे खूब सराहा गया वही पूरे आयोजन में नौनीहालो से लेकर बड़े बुजुर्गों में खासा उत्साह नज़र आया. आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर प्रमुख रूप से सदर अब्दुल रज्जाक खान, सचिव खलील कुरैशी, खजांची हाजी रिजवान मेमन, सहसचिव मो. याहिया नियाज़ी, हाफ़िज़ सिकंदर रज़ा, हाफिज मोहिब्बुल हक, हाफिज शराफत हुसैन, हाफ़िज़ इक़बाल खान, हाफ़िज़ मुख़्तार आलम, नसीम कादरी, अरशद हुसैन, जफ़र हुसैन खान, हाजी नासिर मेमन, मो. ईदरीस खान, शेख शम्मी, शेख लतीफ, हबीब अशरफी, कय्यूम कुरैशी, असीर कुरैशी, जमीर कुरैशी, हाजी तनवीर मेमन, हाजी ईमरान मेमन, हाजी मोहसिन अली, फारूख मेमन, तज़म्मुल खान, शमसुल होदा खान, जफर उल्लाह खान, याकूब खान, समीर कुरैशी, कदीर कुरैशी, उबैद खान, साकिर खान, इरशाद खान, अबरार खान, मतीन अशरफ, अय्यूब सोलंकी, याक़ूब सोलंकी, जाहिद अली, रियाजुद्दीन अशरफी, गौस मोहम्मद बेग, अख्तर मिर्ज़ा, जुनैद खान, अलताफ अली, शौकत अली, इरफ़ान वारसी, इमरानुद्दीन अशरफी, जमील मेमन, हाज़ी ईमरान मेमन, मुबारक अली, नदीम मेमन, कलीम अशरफी, सलीम सोलंकी, रहमान खान, रफीक सरधारिया, सुलेमान खान, युनुस सोलंकी, अरमानुल हक़, ईनायत रसूल, रफीक सोलंकी, इरफ़ान मेमन, सोहेल अशरफी, गुलाम मुस्तफा,शादाब खान, सोहेल अशरफ, वसीम खान, वसीम मेमन, अज़ीम मेमन, इमरानुद्दीन अशरफी, आदिल अमान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के लोग व तहसीलदार प्रीतम साहू, खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश साहू,  जालबांधा थाना प्रभारी बिल्किस बेगम, एसआई महेश लिंझारे, एसआई मुरली बघेल, एसआई प्रियंका पैकरा, नपा सभापति सुमीत टांडिया, युवा कांग्रेस नेता सोनू ढीमर, प्रधान आरक्षक गन्नू लाल साहू, आशुतोष सिंह, गिरीश निषाद, आरक्षक डूलेश्वर  साहू  व लोकेश ठाकुर सहित पुलिस विभाग के जवान मौजूद थे.

 

शाम को अस्पताल में मरीज़ों को फल वितरण व नवजात बच्चों को मेडिकल किट व कम्बल दिया गया 

 

 

 असर की नमाज़ के बाद रविवार की शाम तक़रीबन 5 बजे मुस्लिम जमात ने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज़ो को फल व बिस्किट वितरण कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुये दुआ मांगी और  अस्पताल में मौजूद  नवजात बच्चों को मेडिकल किट व कंबल का वितरण भी किया और बच्चों के सेहतमंद होने के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मुस्लिम जमात के सदर अब्दुल रज्जाक खान, डॉ. पंकज वैष्णव, सचिव खलील कुरैशी, कोषाध्यक्ष हाजी रिज़वान मेमन, सह सचिव मो. याहिया नियाज़ी, हाफ़िज़ शराफत हुसैन, हाज़ी नासिर मेमन, अरशद हुसैन, जमील मेमन, मतीन अशरफ, अमीन मेमन, मुर्तज़ा सहित मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित थे.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.