The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
Dhamtari में एक महिला को उसके पति और उसके बहन के लड़के पर तंत्र मंत्र का भय दिखाकर उसके घर काम करने वाली महिला ने अन्य साथियों के साथ 35 लाख रूपये की ठगी कर ली। सोने-चांदी के जेवर लेकर हड़प लिए। इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 386, 420, 34 के तहत भादवि का अपराध दर्ज किया है।
ठगी का शिकार हुई महिला सरिता कुशवाह पति रामभवन कुशवाह उम्र 50 वर्ष कृदंत कालोनी महात्मा गांधी वार्ड में निवासरत है। वह महिला बाल विकास विभाग धमतरी में पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत है। वह अपने पति राम भवन कुशवाह और अपनी छोटी बहन का लड़के शिवम के साथ घर में रहती हैं।
महिला ने पुलिस को बताया की बासन मंडावी, निवासी महात्मा गांधी वार्ड धमतरी जो की उसके घर में वर्ष 2012 से 2017 तक झाड़ू-पोछा का काम कर रही थी। पति राम भवन कुशवाह ठेकेदारी का कार्य करते है। जो काम से हमेशा रात्रि में विलम्ब से घर आना जाने करते थे और अपने ठकेदारी कार्य में अधिक व्यस्त रहने से कभी कभी मेरे साथ चिड़चिड़ापन व्यवहार करते थे। मेरी कोई संतान नहीं है जिसके कारण मैं अपनी छोटी बहन का लड़का शिवम उम्र 15 वर्ष को मेरे साथ बचपन से रखी हूं।
ये सब देखकर बासनबाई मंडावी ने कहा कि तुम्हारे पति के ऊपर कोई तांत्रिकी शक्ति प्रवेश कर गयी है जिसके कारण वह अच्छा व्यवहार नहीं करता है और एक दिन ऐसा होगा कि पति- पत्नि अलग हो सकते हो। इस बात से मैं डर गई इसके चलते बासन बाई के झांसे में आ गई। उसने कहा कि मेरे पिताजी तांत्रिकी काम करते है उनसे तुम्हे मिलाऊंगी और उसके लिये खर्च करना पड़ेगा, कहकर मुझे गंगरेल अगांरमोती मंदिर में उस तांत्रिक से मिलाई जो उसका पिता था जो मिलने पर उसके पिताजी ने बताया कि आपके पति व शिवम पर जान से मारने के लिए किसी ने तंत्र- मंत्र कर दिया है।
यह बात सुनकर मैं डर गई और फिर मैं बोली की क्या करना पड़ेगा। उसने कहा कि 80-90 हजार स्र्पया लगेगा। मैं तो इतना डर गई थी कि वो जितना बोले थे, उसे देने के लिए एटीएम से निकालकर 70 हजार स्र्पये नगद दिए। इसी तरह प्रति माह मुझे बासन बाई के द्वारा मेरे घर आकर बताया जाता था कि अब यह काम करना है और उसके लिये इतनी रकम लगेगी।
इस तरह धीरे-धीरे करके उसने मुझसे 35 लाख स्र्पये और जेवर ले लिए, लेकिन मेरे पति के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। महिला ने बताया कि रकम देने की बात उसने पति से छिपाई थी, लेकिन शक होने और पैसे गंवाने के बाद उसने घर पर यह बात बताई और फिर पुलिस के पास इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।