The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
ख़ैरागढ़. श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में राजपूत क्षत्रिय महासभा पं. क. 1282 उपसमिति खैरागढ़ दुवारा राजपूतों के आन बान शान के महायोध्दा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती धूम धाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यशोदा नीलाम्बर वर्मा रहीं। अध्यक्षता शैलेंद्र वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिसद् खैरागढ़ ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में शेरसिंह अध्यक्ष उपसमिति खैरागढ़, भीखम् छाजेड, शहर अध्यक्ष काँग्रेस कमेटी व आकाशदीप सिंह(गोल्डि) ग्रामीण कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ , जनपद सदस्य हिमांचल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज के केंद्रीय निर्णायक सदस्य श्री कमलेश्वर सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के प्रमुख रूप से गोपालकृष्ण राजपूत, खिलेश्वर् सिंह, दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, सोरभ सिंह, महेंद्र सिंह वासु सिंह, दिपेश सिंह, मनीष सिंह रोहन सिंह, प्रकाश राजपूत, विश्वनाथ सिंह, मुकुंद सिंह लोकेंद्र सिंह,, श्री मति रश्मि सिंह श्रीमती कमलेश सिंह, जानकी सिंह, किरण सिंह, श्रृष्टि, कशिश सिया, कनि कनिष्का आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया
मास्टर मोक्षराज सिंह ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर भाषण प्रस्तुत किया । शेरसिंह गांधी ने स्वागत भाषण में समाज के भवन के लिए सहयोग राशि की मांग की एवम समाज दुवारा किये जा रहे रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्मा ने राजपूत समाज दुवारा समाजिक भवन निर्माण विस्तार हेतु 2 लाख राशि देने की घोषणा की तथा महाराणा प्रताप को एक देशभक्त एवम राष्ट्र के लिए त्याग और बलिदानी असाधारण महापुरुष बताया।
विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने अपनी जीत के लिए और नई जिला के निर्माण में समाज के लोगो के सहयोग के लिए राजपूत समाज के मतदाताओ के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप को केवल राजपूत समाज का ही प्रेरणा श्रोत नहीं बल्कि भारत देश उन देशभक्तो के लिए प्रेरणा श्रोत बताया जो देश की एकता एवम आखंडता के लिए मर मिटने को तैयार है । समाज के हर व्यक्ति को महाराणा प्रताप जैसे निडर साहसी और पराक्रमी होना चाहिए। जो किसी अधीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार ना करे ।
राजपूत क्षत्रिय महासभा 1282 उपसमिति खैरागढ़ को सामुदायिक भवन विस्तार हेतु 5 लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री कमलेश्वर सिंह ने महाराणा प्रताप को ऐसे सपूत की संज्ञा दी जो मुगल सम्राट अकबर की कभी अधिनता स्वीकार नही की बल्कि उन्होंने संघर्ष को अपना रास्ता चुना।उनकी मृत्यु पर अकबर ने भी रोया था कि उन्हे जीवित पकड़ने का अवसर ही मिला और ऐसे साहसी पराक्रमी व्यक्ति से सामना नही हुआ।समाज के हिमांचल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वजतीय बन्धुओ एवम अतिथि गणों के प्रति आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद डी जे में जोश और शौर्य की गीतों की धुन में थिरकते हुए शोभा यात्रा निकली जो बांके बिहारी मंदिर से प्रारम्भ होकर मस्जिद चौक राजीव चौक इतवारी बाजार होते हुए बक्शी मार्ग से गोल बाजार होते हुए मंदिर में समाप्त हुए ।