×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

उफनती नदी पार करने के दौरान डीआरजी जवानों से भरी बस बही नदी मे; कोई घायल नहीं

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को डीआरजी जवानों से भरी एक बस उफनती नदी में बह गई। हादसा नदी पार करते नदी पर बने रपटा को पार करते समय हुआ। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी जवानों को सकुशल बचा लिया गया। घटना भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलशनार और मिर्तर रोड के बीच हुई है।

हादसा होते देख आसपास मौजूद ग्रामीण बचाने के लिए पहुंच गई। तब तक कई जवान बस से किसी तरह बाहर निकले और साथियों को बचाने की जद्दोजहद शुरू हुई। जवानों ने कड़ी मशक्कत से अपने अन्य साथियों को बचा लिया है।

Also read: आपरेशन "मुस्कान" के तहत 06 नाबालिग बालक एवं 03 नाबालिग बालिका को बरामद किया गया एवं 08 बंधक मजदूरों को आजाद कराया गया

हादसा होते देख आसपास मौजूद ग्रामीण बचाने के लिए पहुंच गई। तब तक कई जवान बस से किसी तरह बाहर निकले और साथियों को बचाने की जद्दोजहद शुरू हुई। जवानों ने कड़ी मशक्कत से अपने अन्य साथियों को बचा लिया है।

डीआरजी के जवान सोमवार को बस में एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। बारिश के चलते इस समय नदी-नाले उफान पर हैं। भैरगढ़ ब्लॉक में नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच मीर्तुर नदी पार करने के दौरान रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी। इससे पहले कि चालक संभाल पाता, बस रपटे से उतरकर नदी में चली गई।

Also read: जमीन धोखाधड़ी मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार

हादसा होते देख आसपास मौजूद ग्रामीण बचाने के लिए पहुंच गई। तब तक कई जवान बस से किसी तरह बाहर निकले और साथियों को बचाने की जद्दोजहद शुरू हुई। जवानों ने कड़ी मशक्कत से अपने अन्य साथियों को बचा लिया है। फिलहाल बस को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी कमल लोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.