The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
बलरामपुर: दिनांक 10.09.2020 को प्रार्थी निवासी ग्राम चुमरा चौकी विजयनगर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि लगभग एक माह पूर्व विधारण यादव एवं बशी गोंड के द्वारा उसके नाबालिग लड़के एवं गाव के अन्य 03 नाबालिग लड़को के साथ कुल 10-12 बच्चों को गांव से बनारस काम करने ले जा रहा हूँ कहकर हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ बंधुआ मजदूरी कराया जा रहा है वापस घर नहीं आने दिया जा रहा है जिसमें 03 नाबालिग बालक एवं 08 बंधुवा मजदूर है कि रिपोर्ट पर अविलंब श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना देकर आरोपियों के विरूद्ध सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा तत्काल पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी महोदय की मंशाअनुरूप महिलाओं एवं बच्चों के प्रति विशेष संवेदनशीलता एवं तत्परता पूर्वक कार्यवाही तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुरूप कार्यवाही करते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रतनलाल डांगी को अवगत कराया गया जिनके निर्देशन एवं दिगर प्रांत जाने की अनुमति प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर, श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नोडल अधिकारी गुम बालक/बालिका श्री प्रशांत कतलम के द्वारा तत्काल उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी विजयनगर एवं उप निरीक्षक रजनीश सिंह थाना प्रभारी त्रिकुण्डा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बच्चों की बरामदगी हेतु विशेष पुलिस बल 35 सीटर बस से टीम को दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश हेतु रवाना किया गया।
Also read: जमीन धोखाधड़ी मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री नितेश कुमार गौतम एवं थाना प्रभारी रामानुजगंज श्री सुरेन्द्र उके के लगातार मार्गदर्शन एवं सायबर सेल बलरामपुर की मद्द से टीम द्वारा दिल्ली. गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मेरठ एवं अन्य जगह पर पतासाजी एवं छापे मारी कर कुल 07 नाबालिग बच्चों सहित 08 बालिक मजदूर बरामद कर वापस जिला बलरामपुर लाया गया।
टीम द्वारा थाना सामरीपाढ एवं थाना बसंतपुर के अन्य प्रकरणों में 01-01 अन्य अपहृता बालिका को भी सकुशल बरामद किया गया है। सभी प्रकरणों में कुल 03 आरोपी विचारण यादव, बंशी गोंड, थाना सामरीपाठ के प्रकरणों में आरोपिया संगीता नगेसिया को भी गिरफ्तार किया गया है। अन्य प्रकरण -
चौकी बरियो थाना राजपुर - चौकी बरियो में एक अन्य प्रकरण जिसमें दिनांक 19.09.2020 को ग्राम सिधमा के प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना राजपुर में अपराध कमांक 186/ 2020 धारा 363,366 भादवि प्रकरण में भी गुम बालिका को भी बमराद किया गया।
Also read: पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षा के भविष्य' पर आईआईएमसी करेगा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
थाना राजपुर - अपराध क्रमांक 183/2020 धारा 363 भादवि के प्रकरण में नाबालिग लड़का जो ट्रक में बैठ कर रायपुर चला गया था उसको भी थाना राजपुर पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्पूरतापूर्वक कार्यवाही करते हुये दस्तयाब किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में अन्य सहयोगियों में प्रधान आरक्षक 229 दीपक पात्रे, आरक्षक अमर मृधा, संजय सिंह, रामहरि पोर्ते, सतेन्द्र पाठक, सुनिल मिश्रा, महिला आरक्षक मनिषा तिग्गा, नगर सैनिक सपना पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस प्रकार दिनांक 20.09.2020 को जिला बलरामपुर पुलिस ने आपरेशन "मुस्कान" के तहत कुल 06 नाबालिग बालक एवं 03 नाबालिग बालिका को बरामद किया एवं 08 बंधक मजदूरों को दिगर राज्य जाकर बमराद करने में सफलता हासिल की है।