जिला काँग्रेस कमेटी दुर्ग के कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर देश के उद्योगों मे हो रहे दुर्घटनाओं एवं छत्तीसगढ़ के मज़दूरों के घर वापसी पर उत्पन्न स्थिति के समाधान पर सुझाव देते हुए कहा है कि देश मे लॉक डाउन के बाद जिस तरह से बंद उद्योगों के पुनः चालू होने पर हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए उद्योग विभागों को सख्त निर्देश दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी उद्योगों को पुनः चालू करने के पूर्व सुरक्षा के सभी उपाय व दुर्घटना रोकने के सभी उपकरण आवश्यक रूप से हर उद्योग में रखे जाने व सेफ्टी पंजी भी आवश्यक रूप से भरे जाने की मांग की और कहा कि ऐसा करने से उद्योग के किसी भी छोटे बड़े दुर्घटना को टाला जा सकेगा ।
यह भी पढ़ें : मंत्री टी एस सिंह देव के हाथो शुभारम्भ हुआ "पंच ई नोटिस बोर्ड" मोबाइल एप : जानिये क्या है खास
राकेश मिश्रा ने उद्योगों में काम पर लगाए गए तमाम मज़दूरों का बीमा आवश्यक रूप से किये जाने की भी मांग की ओर कहा कि ऐसा करने से किसी भी दुर्घटना से न तो शासन को या परिवार के ऊपर किसी भी तरह का आर्थिक बोझ नही पड़ेगा न ही परिवार प्रभावित होगा । मिश्र ने मैदानी क्षेत्र में ऐसा नही करने पर उद्योग विभाग के अधिकारियों पर भी जिम्मेदारी तय किये जाने की मांग की । राकेश मिश्रा ने हाल ही के सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा की हमारे प्रदेश के लाखों ऐसे मज़दूर है जो देश के विभिन्न उद्योग में भी कार्य कर रहे है उनको यहाँ भी देश के अलग अलग कोने से मजदुर यहां आ कर प्रदेश के उद्योगों में काम कर रहे है ऐसे मे अब हमारे प्रदेश के मजदुरों को यही रोज़गार उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : राजनांदगांव : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया गया,सब इंस्पेक्टर हुए शहीद
उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश के उद्योगों में छत्तीसगढ़ में वापस आये हुए तमाम मज़दूरों को रोजगार दिए जाने की भी मांग की ओर कहा कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को उद्योगों में अनिवार्य रूप से प्राथमिकता से रखे जाने की मांग भी की । राकेश मिश्रा ने पलायन की संख्या और उनकी घर वापसी के बाद उनके रोज़गार के साधन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि लॉक डाउन के बाद मज़दूरों के साथ होने वाले परेशानियों को चरणबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से हल किये जाने की मांग भी की । उन्होंने कहा कि इसी तरह देश के विभिन्न हिस्सों मे खेती का काम करने वाले छत्तीसगढ़िया मज़दूर जो वापस आए है उन्हें उसी पंचायत में खेती को उद्योग की तरह काम करने वाले सभी बड़े किसानों व व्यापारियों के यहां काम उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिससे मज़दूरों के साथ साथ सरकार पर भी आर्थिक बोझ नही पड़ेगा। राकेश मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश मे आये हुए छत्तीसगढ़ के मज़दूरों के हित मे शीघ्र उचित व कठोर निर्णय लेंगे की मांग की ।
यह भी पढ़ें : मजदूरों की वापसी की प्रक्रिया हुई तेज, राज्य सरकार ट्रेनों के साथ बसों की भी कर रही व्यवस्था