रायपुर : 03 मई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत देशव्यापी लाॅक डाऊन के कारण मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों एवं अन्य प्रवासियों को छत्तीसगढ़ लाने तथा यहां से उक्त तीनों राज्यों में जाने वालों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। श्रमिकों को लाने तथा यहां से भेजे जाने की कार्ययोजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपरोक्त राज्यों के लिए अविनाश चंपावत, सचिव, छ.ग. शासन जल संसाधन विभाग (मोबाइल नं.93992-73076) को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।सचिव जल संसाधन अविनाश चंपावत ने बताया कि विभाग के स्टेट डाटा संेटर में मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान राज्य के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर श्रमिकों एवं प्रवासियों से बीते दो दिनों से लगातार सम्पर्क कर उनकी जानकारी तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें :CORONA : बाहर से आने वाले न छुपाए जानकारी, क्वारेंटाईन का करें पालन : CM भूपेश बघेल
उन्होंने बताया मध्यप्रदेश राज्य के लिए प्रभांशु मित्र वर्मा मो. नं. 74705-71991 एवं 91795-71987, ई-मेल This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. गुजरात राज्य के लिए जयंत दास मो. नं. 93014-79765 एवं 83497-85420, ई-मेल This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. तथा राजस्थान राज्य के लिए मनीष थवाइत मो. नं. 73987-85120 एवं 95896-99353 ई-मेल This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारियों के व्हाटसऐप नं0 में मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान से श्रमिकोें एवं अन्य प्रवासियों द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें :तेलंगाना के रास्ते नक्सल इलाके में पहुंची बिजली, रोशन हुआ गोलापल्ली गांव
क्रियाशील हेल्पलाईन पर अब तक राजस्थान से छत्तीसगढ़ आने वाले 5130 प्रवासियों एवं छत्तीसगढ़ से राजस्थान जाने वाले 3952 प्रवासियों का डाटा बेस तैयार किया जा चुका है। इसी प्रकार गुजरात से छत्तीसगढ़ आने वाले 499 प्रवासियो एवं मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले 445 प्रवासियों का डाटा बेस तैयार किया गया है। डाटा बेस के अनुसार इन प्रवासियों को छत्तीसगढ़ लाने की योजना तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा- ‘डिलीवरी ब्वॉय एक नंबर की दारू देंगे या दो नंबर की, पैसा खजाने में जाएगा या जेबें भरेंगी…’
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।