×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

तेलंगाना के रास्ते नक्सल इलाके में पहुंची बिजली, रोशन हुआ गोलापल्ली गांव

By May 04, 2020 917 0
  • मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के प्रयासों से तेलंगाना होते पहुंची बिजली
  • बिजली की सौगात पाने से चमक उठे ग्रामीणों के चेहरे   

रायपुर : 3 मई 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष रूचि के चलते सुकमा जिले के घने जंगलों के बीच बसे गांव गोलापल्ली को तेलंगाना राज्य होते हुए एक नई सौगात पहुंचा दी गई है। ग्रामीणों को बरसों से इस सौगात का इंतजार था। गोलापल्ली गांव के 184 घर इस सौागात से जगमगा उठे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के विशेष प्रयासों से मिली इस सौगात से ग्रामीणों के चेहरे चमक उठे हैं और उनके होठों पर मुस्कान बिखर गई है।

यह भी पढ़ें : मंदी के दौर में करोड़पति बनाने आ रहे बिग बी ✍️जितेंद्र शर्मा

दरअसल सुकमा जिले के जंगल के बीच बसे गांव गोलापल्ली के ग्रामीणों को बिजली का लम्बे समय से इंतजार था, मगर ग्रामीणों की यह इच्छा दुर्गम वनक्षेत्र और नक्सलियों के विरोध के कारण पूरी नही हो पा रही थी। क्षेत्रीय विधायक और उद्योग मंत्री कवासी लखमा गोलापल्ली इलाके मे बिजली पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत थे। यहां घने जंगल और दुर्गम रास्तों के कारण छत्तीसगढ़ की बिजली पहुंचना संभव नहीं था। इस स्थिति को देखते हुए गोलापल्ली क्षेत्र में तेलंगाना राज्य के रास्ते बिजली पहुंचाने का भागीरथ प्रयास किया गया।  

यह भी पढ़ें  :अच्छी खबर : कोटा से लौटे सभी छात्रों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई,घर भेजने की तैयारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोलापल्ली गांव की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस इलाके में पड़ोसी राज्य तेलंगाना के रास्ते बिजली पहुंचाने के लिए विशेष रुचि लेते हुए इसकी मंजूरी दी। नार्दर्न पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी ऑफ तेलंगाना के पर्णशाला स्थित नालापल्ली फीडर से फैदागुड़ा से टैपिंग के माध्यम से रायगुड़ा-तारलागुड़ा होते हुए गोलापल्ली तक बिजली पहुंचाई गई। गोलापल्ली इलाके में बिजली पहुंचाने के लिए लगभग 21.7 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन और 17.3 किलोमीटर एलटी लाइन बिछाई गई है।  

यह भी पढ़ें: बंकिम दृष्टि / फिर विदेशी मालिकों की तलाश में हमारी सरकारें ✍️जितेंद्र शर्मा

इस दुर्गम क्षेत्र में बिजली पहुंचाने में एक दूसरी बड़ी चुनौती नक्सलियों द्वारा विरोध भी था। नक्सली इस क्षेत्र में विद्युतीकरण के पक्ष में नहीं थे। मगर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला भी कम नहीं था और ग्रामीणों के साथ मिलकर इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया बल्कि महज चार माह के भीतर गांव तक बिजली पहुंचाने में सफलता भी हासिल की। इसी का नतीजा है कि इस गांव के 184 गरीब परिवार के घर अब बिजली की रोशनी से जगमगा रहे हैं। उन्हें अंधेरे तथा डिबरी-चिमनी के धुएं से भी छुटकारा मिल गया है। अब यहां के स्कूल और आंगनबाड़ी समेत शासकीय कार्यालयों में भी विद्युतीकरण किया जा रहा है। गोलापल्ली में हुए विद्युतीकरण से सभी ग्रामीण बहुत खुश हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है। गोलापल्ली क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य को पूरा कराने में जिला प्रशासन की सजगता एवं तत्परता सराहनीय रही है।

CORONA : बाहर से आने वाले न छुपाए जानकारी, क्वारेंटाईन का करें पालन : CM भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा- ‘डिलीवरी ब्वॉय एक नंबर की दारू देंगे या दो नंबर की, पैसा खजाने में जाएगा या जेबें भरेंगी…’

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 04 May 2020 11:30

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.