खैरागढ़ 00 समग्र शिक्षा जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत गणित एवं विज्ञान विषय पर कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विकासखंड खैरागढ़ एवं छुईखदान के प्रतिभागी शिक्षक शामिल रहे । प्रदर्शनी में गणित आधारित प्रदर्शनी में शासकीय प्राथमिक शाला देवरी के शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति द्वारा गणितीय कौशल के विकास हेतु बनाए गए टीएलएम बहुद्देशीय चक्र सेल्फी विथ सक्सेस को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। इसके पहले विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी गणित विषय में इसे प्रथम स्थान मिला था|
शिक्षक राजेश प्रजापति ने बताया कि कबाड़ से बनाया गया टीएलएम
शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में डीईओ के. व्ही. राव, बीईओ नीलम राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में गणित विषय के टीएलएम का निर्माण किया गया| जिसमें एक ही टीएलम से छात्रों को गणित विषय के बहुत सारे पाठों को आसानी के साथ समझाया जा सकता है, जिसमे गणितीय संख्या, पहले एवं बाद की संख्या, छोटा-बड़ा, स्थानीय मान, संख्या का विस्तारित रूप, गणितीय संक्रियाएँ, ज्यामितीय आकृति की पहचान, गुणज, गुणनखंड, लघुत्तम समापवर्त्य, महत्तम समापवर्तक, भिन्न, दशमलव, प्रतिशत, समय, कैलेंडर एवं पहाड़ा को बहुत ही सरलता के साथ छात्रों को बताया जाता है| जिससे छात्रों में गणितीय कौशल का विकास होता है| यह सहायक सामग्री को छोटे बच्चों के अनुरूप बहुत ही रोचक एवं रुचिपूर्ण बनाया गया है कबाड़ से जुगाड़ का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है। जो बच्चें समय अनुसार गणितीय कौशलों में निपुण हो जाते है उनके साथ “ सेल्फी विथ सक्सेस “ अर्थात बच्चें के साथ शिक्षक द्वारा सेल्फी ली जाती है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और बच्चे और अधिक प्रयास करते है। शिक्षक की इस उपलब्धि पर सरपंच केजराम साहू, उपसरपंच मानिक टंडन, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष केवल साहू, सचिव नाजनीन नियाजी, संकुल समन्वयक चंद्रशेखर गुनी, संकुल प्राचार्य सतीश टांडेकर, प्रधान पाठक रेशम लाल बेरवंशी, सरस्वती वर्मा ने बधाई दी है|
इसमें ये सभी उपस्थित थे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, डीईओ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के. व्ही. राव, बीआरसी खैरागढ़ सुजीत सिंह चौहान, बीआरसी छुईखदान सतीश श्रीवास्तव, संकुल समन्वयक व प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।