‘बिग बॉस 10’ के विनर मनवीर गुर्जर पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल का शो ‘मुझसे शादी करोगे’ पर भड़क गए हैं। अभी तक दर्शकों को इस शो का फॉर्मेट समझ ही नहीं आया था की अब सेलिब्रिटीज़ भी इस शो पर अपनी प्रतिक्रिया देने लग गए हैं। मनवीर गुर्जर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर ना सिर्फ शो पर अपना गुस्सा निकला है, बल्कि ‘बिग बॉस 13’ को ही और आगे चला लेने की नसीहत दे डाली।
मनवीर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या दिन आ गये कलर्स अपनी नहीं, तो बिग बॉस हाउस से कनेक्टेड फैंस के इमोशंस की तो इज्ज़त करो। शादी जैसे पवित्र नाम का मज़ाक़ बना कर रख दिया! इसे अच्छा biggboss13 को 300 दिन कर लेते! पूरी तरह निराशाजनक। बताओ जो काम घर के बड़े कराते हैं वो अब 10:30 tv पर हो रहा है, शादी।
बंद हो सकता है शो
कलर्स टीवी पर 'बिग बॉस 13' के बाद शुरू हुआ पारस और शहनाज़ का शो ‘मुझसे शादी करोगे’ गिरती टीआरपी के कारण 20 मार्च से ऑफ एयर किया जा सकता है और इसकी जगह एक नए शो को लाने की बात हो रही है। पारस और शहनाज़ शो में अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं। टेलिचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार ‘मुझसे शादी करोगे’ 20 मार्च को अंतिम बार आएगा और इसे 'इश्क में मरजावां' के दूसरे एडिशन से रिप्लेस किया जा सकता है।
आपको बता दें कि 'मुझसे शादी करोगे' 17 फरवरी को शुरू हुआ था। अभी इसे शुरु हुए एक महीना भी नहीं हुआ है ऐसे में इसके बंद होने की खबरों के बीच ये कितना लंबा चल पाएगा ये देखने वाली बात होगी।