भारत में कोरोना के अबतक 108 केस सामने आए हैं। 2 मरीजों की इसके चलते मौत भी हो गयी है। हालत को देखते हुए दिल्ली समेत मुंबई के सभी सिनेमाघरों को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं।
इसी बीच 13 मार्च को 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी। कोरोना के डर से लगातार घटती दर्शकों की संख्या के कारण मेकर्स ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया ने भारत में इस फिल्म को फिर से रिलीज करने की आधिकारिक घोषणा की है।
दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, जम्मू और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में कोरोना के आतंक के चलते सिनेमाघरों के बंद करने के बाद इसे फिर से रिलीज़ करने का फैसला लिया गया है।
इंस्टाग्राम पर साझा किए एक पोस्ट के माध्यम से होमी ने कहा, 'आधी रात से भारत के ज्यादातर सिनेमाघरों को अगली सूचना तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जब भी सुरक्षित होगा हम 'अंग्रेजी मीडियम' को फिर से रिलीज करेंगे। तब तक सुरक्षित रहें और एक दूसरे से अच्छा बर्ताव करें।'
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन करीब तीन करोड़ रुपये के कलेक्शन का अनुमान लगाया जा रहा है। इस लिहाज से दो दिनों में 'अंग्रेजी मीडियम' की कमाई करीब सात करोड़ रुपये पहुंच गई है।
होमी आदजानिया निर्देशित इस फिल्म में इरफान खान, करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल आदि मुख्य भूमिका में नज़र आरहे हैं। इरफान खान की कैंसर की चपेट में आने के बाद यह पहली फिल्म है इस वजह से दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।