'बाहुबली' के बाद सभी फैंस के दिलों में घर कर जाने वाली फिल्म 'केजीएफ' का चैप्टर 2 रिलीज़ होने जा रहा है। साउथ की इन दोनों सुपरहिट फिल्मो ने इतिहास रच दिया था। फिल्म बाहुबली में प्रभास की एक्टिंग से लोग जहाँ काफी खुश थे वहीँ इस फिल्म में यश ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का मन मोह लिया था।
इन दिनों यश अपनी 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को लेकर यश काफी चर्चा में हैं। 'केजीएफ' के पहले पार्ट ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। वहीं अब 'केजीएफ चैप्टर 2' से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हो गई है।
बेहद लंबे समय से सभी लोगो में इस फिल्म के दुसरे पार्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है।
'केजीएफ चैप्टर 2' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 13 मार्च को फिल्म का एक इंट्रेस्टिंग पोस्टर उन्होंने जारी किया है जिसमें यश राइट हैंड में गन पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और ब्लैकग्राउंड ब्लड-रेड है। पोस्टर पर 'मे आई कम इन...' लिखा है। सभी फैंस इस पोस्टर को काफी पसंद कर रहे है।

बता दें कि 'केजीएफ चैप्टर 1' को देशभर में काफी पसंद किया गया था और तभी से फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। संजय इसमें विलन के रोल में दिखेंगे। वहीं 'केजीएफ 2' कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलायालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। इस ऐक्शन थ्रिलर का डायरेक्शन प्रशांत नील कर रहे हैं।