Big Boss 13 : हाल ही में बिग बॉस के सेट पर पहुंचे एक एंकर ने सेट पर सलमान की अदालत लगाई। जिसमे उन्होंने सलमान से काफी कुछ सवाल भी किये।
सिद्धार्थ और बाकि घरवालों के बीच पक्षपात का लगा आरोप
बिग बॉस 13 में सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट बनकर उभरे सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में एंकर ने सलमान पर सिद्धार्थ और बाकी घरवालों में पक्षपात करने का आरोप लगाया। इसके साथ साथ जनता तथा घर के अंदर भी कुछ सदस्यों ने कहा कि बिग बॉस सिद्धार्थ और अन्य कंटेस्टेंट में पक्षपात करते हैं ।जिसपर सलमान ने सफाई भी दे डाली
सलमान के जवाब से दर्शक हुए नाखुश
सलमान खान ने कहा, 'जब सामने वाले को अपनी गलती का एहसास हो जाता है तो ऐसे इंसान को बार-बार डांट लगाने का कोई मतलब नहीं है। यही वजह है कि मैं सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ नहीं कहता।' दर्शक भी सलमान के इस जवाब से नाखुश नज़र आये ।
इसके बाद सलमान खान से एंकर ने सवाल किया कि आप 10 सालों से बिग बॉस के होस्ट हैं और मैं हर साल ये सुनता हूं कि आप शो छोड़ रहे हैं । क्या चक्कर है। मुझे तो लगता है कि आप अपना प्राइज बढ़ाने के लिए धमकी देते हैं । इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा कि ये सिर्फ धमकियां ही हैं, ये लोग बढ़ाते नहीं हैं ।
आसिम को डांटने का लगाया आरोप
एंकर ने सलमान से कहा कि आप आसिम को बहुत डांटते हैं । इस पर सलमान कहते हैं कि वो कभी-कभी डांटने के लायक काम करता है । फिर वो पूछते हैं कि आपने उन्हें बाहर की खबरें दी और कहा कि उनकी वजह से हिमांशी की सगाई टूट गई। इसपर सलमान ने कहा कि जी हां... वो सगाई करके शो में आईं थीं और ये उन पर लट्टू हो गए, जब वो घर से बाहर निकली तो वो चैप्टर समाप्त हो गया ।