Big Boss 13 के रनरअप रहे पारस छाबड़ा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा दोनों का रिलेशनशिप अब भले ही ख़तम हो गया है, लेकिन पारस लगातार आकांक्षा के बारे में बात करते नज़र आते हैं। अपने नए शो मुझसे शादी करोगे की एक कंटेस्टेंट संजना की तुलना भी पारस ने आकांक्षा से की थी। इसके अलावा इंटरव्यूज में भी अक्सर वो आकांक्षा का जिक्र करते हैं और अपने रिलेशनशिप के किस्से सुनाते रहते हैं।
हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में पारस ने कहा था कि 'बिग बॉस 13' खत्म होने के बाद आकांक्षा ने उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वो उससे कोई बात नहीं करना चाहते। पारस ने ये भी कहा था कि वो आकांक्षा के नाम का टैटू भी हटवाना चाहते हैं पर उन्हें टाइम नहीं मिल रहा है।
बिग बॉस के घर के अंदर और वह से निकलने के बाद भी पारस तमाम बार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा के बारे में बात कर चुके हैं। हालांकि आकांक्षा ने पारस या उनके साथ ब्रेकअप को लेकर अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था। लेकिन अब उन्होंने पारस को अब सीधे धमकी दी है।
पारस के मुँह बार-बार किसी न किसी बहाने अपना नाम सुनकर आकांक्षा बहुत भड़क गई हैं, और उन्होंने धमकी दी है कि अगर पारस ने उनका नाम लेना बंद नहीं किया तो वो उनके खिलाफ एक्शन लेंगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आकांक्षा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता शो में मेरा नाम क्यों घसीटा जा रहा है। शो के मेकर्स मेरी मर्जी के बिना मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। बल्कि कंटेस्टेंट और कई बार परास भी मे नाम का इस्तेमाल करता है। मेकर्स क्यों मुझे इस शो का हिस्सा बना रहे हैं जब्कि मैं नहीं हूं। मेरे पास भी बोलने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मैं नहीं बोल रही हूं क्योंकि मैं चीज़ों के गंदगी पर नहीं ले जाना चाहती। पारस क्यों मेरे बारे में बात कर रहा है।'
आकांक्षा ने कहा कि 'बिग बॉस से आने के बाद मैंने उससे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की जब्कि वो भी जानता है कि जब वो शो में था मैंने उसे तभी ब्लॉक कर दिया था। पता नहीं वो क्यों गलत न्यूज फैला रहा है।'