हालही में स्टैंडअप कॉमेडिन कुणाल कामरा और टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी के बीच फ्लाइट में हुई बहस को लेकर कुणाल कामरा काफी विवादों में रहे थे। इस विवाद के कारण तो कई Airline कंपनियों ने कुणाल कामरा को बैन भी कर दिया है। इसी विवाद के दौरान के कुणाल कामरा ने एक वीडियो भी शेयर किया। यह वीडियो उस वक्त का था जब कुणाल कामरा और अर्णब गोस्वामी फ़्लाइट में बैठे थे और अर्नब अपने लैपटॉप पर कुछ देख रहे थे। अब इस बात की जानकारी सभी के समक्ष आ गई है कि अर्नब उस वक्त क्या देख रहे थे?
दरअसल, अर्णब उस वक्त नेटफ्लिक्स की प्रसिद्द ओरिजिनल फ़िल्म 'टू पोप्स' देख रहे थे। गायक और हाल ही में पद्म अवॉर्ड से पाने वाले अदनान सामी ने इस बात की जानकारी दी है।
अदनान ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने अभी अपने परम मित्र अर्णब गोस्वामी से बात की। एक जोकर उनसे मौखिक रूप से अभद्रता कर रहा था, तो वह इतने शांत कैसे थे? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि वह Anthony Hopkins के बड़े फैन हैं। वह उस वक्त नेटफ्लिक्स पर 'टू पोप्स' देख रहे थे।'
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कुणाल कामरा पर फ्लाइट में यात्रा के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था। कुणाल कामरा फ्लाइट में वीडियो बना रहे थे और अर्णब से सवाल पूछ रहे थे। इसके बाद तीन एयरलाइंस ने उन पर बैन लगा दिया। बैन लगाने पर कुणाल कामरा ने तीनो एयरलाइंस के ऊपर मानहानि का मुकदमा कर दिया है। उन्होंने एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजकर मानसिक प्रताड़ना के लिए 25 लाख रुपये हर्ज़ाने की मांग की है।