आपके चहेते सलमान इतने हैंडसम क्यों लगते हैं? कैटरीना कैफ, िदशा पाटनी और सलमान में क्या समानता है? आपका जवाब होगा कि ये तीनों बाॅलीवुड एक्टर्स हैं। सही भी है, लेिकन इनके बीच एक और समानता है। ये तीनों सितारे अपनी स्किन को जवां बनाए रखने के लिए बर्फ के पानी से चेहरा धोते हैं। जािनए इसके फायदे… िफर आप भी इसे अपनाएंगे।
फ्रेश लुक दे
आप किसी पार्टी में सूजा हुआ फेस लेकर तो जा नहीं सकते। और सोने के बाद चेहरा सूज ही जाता है। ऐसी स्थिति में सबसे असरदार साबित होगा बर्फ का पानी। बर्फ का पानी चंद मिनट में ही सूजन को कम कर देगा और आपको फ्रेश लुक मिलेगा। अगर चेहरे की थकान दूर करनी हो तो आप बर्फ के पानी का इस्तेमाल करिए।
पोर्स को करें छोटा
गरम पानी से पोर्स खुलते हैं तो बर्फ के पानी से ये छोटे हो जाते हैं। इससे पोर्स साफ होते हैं, िजससे ऐक्ने व पिंपल्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को कोसों दूर रहती हैं। यह त्वचा को साफ्ट लुक देने में मदद करता है।
जवां बनाए रखे
बर्फ का पानी न सिर्फ फ्रेश लुक देता है, बल्कि इसके पोर्स छोटा करने की खासियत स्किन को प्रॉब्लम फ्री रखते हुए उसे जवां बनाए रखती है। यह तरीका सेल्स रिकवरी में भी मदद करता है जिससे स्किन में नई जान सी आ जाती है, जो झुर्रियों की समस्या को भी कंट्रोल करती है।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
एक बड़े से कटोरे में नॉर्मल पानी डालें और उसमें एक ट्रे आइस क्यूब्स डाल दें। बर्फ को पूरी तरह डिजॉल्व हो जाने दें। इस पानी में अब अपना चेहरा कुछ-कुछ सेकंड्स के लिए डुबाते रहें। चाहे तो आप हाथ में पानी लेकर भी चेहरे को धो सकते हैं। वैसे आइस क्यूब्स से फेस मसाज करना भी आपकी स्किन को वो सारे बेनिफिट्स पहुंचाएगा जो बर्फ का पानी पहुंचाता है।