रायपुर कलेक्टर और एसपी ने पत्रकारों को बताया कि शहर के चौबे कालोनी, समता कालोनी और गुढियारी की सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर्स को भी बंद करने की तैयारी की जा रही है।
समता कालोनी में विशेष सर्तकता बढ़ा दी गई है क्योंकि हाल ही में अपने माता पिता के साथ ब्रिटेन की यात्रा कर लौटी रायपुर के समता कालोनी में रहने वाली युवती में बुधवार की रात कोविड-19 के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि युवती जब ब्रिटेन से लौटी तो बुखार और सर्दी के लक्षण पाए जाने के बाद उसे एम्स में दाखिल कराया गया था। पुणे स्थित लैब में युवती के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसके कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अंतर्राज्यीय बस सेवा भी स्थगित :
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों मे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देेखते हुए राज्य में अन्य राज्यों से आने जाने वाली बसों के परिवहन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहनों के संचालन को भी स्थगित कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त व अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश जारी कर इसका पालन सुनिश्चित करने कहा है।