रायपुर। शहर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलते ही राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। समता कालोनी में मरीज के घर के एक किलोमीटर के दायरे को सील करने के बाद वहां पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतने के सारे इंतजाम कर रहा है। ऐसा इसलिए किया गया है कि दूसरे लोगों में संक्रमण न हो।
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने निवास में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक को पहले ही निरस्त करने की घोषणा कर दी थी। सभी मंत्रियों ने भी अपने कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। हम यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज पाया गया है।
समता कालोनी में विशेष सर्तकता :
हाल ही में अपने माता पिता के साथ ब्रिटेन की यात्रा कर लौटी रायपुर के समता कालोनी में रहने वाली युवती में बुधवार की रात कोविड-19 के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि युवती जब ब्रिटेन से लौटी तो बुखार और सर्दी के लक्षण पाए जाने के बाद उसे एम्स में दाखिल कराया गया था। पुणे स्थित लैब में युवती के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसके कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।