रायपुर छत्तीसगढ़ में पहली कोरोना वायरस पीड़िता रायपुर में मिली उसके बाद से सतर्कता जारी हो गई है सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ ना हो और ज्यादा लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने फैसला लिया है दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मॉल खुले रहने की अनुमति जारी की है, केवल जरूरी सामान के लिए वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट ने रायपुर सहित कुछ जिलों की कोर्ट में होने वाली सोना सुनवाई को 1 माह के लिए स्थगित किया है
मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर में सामान का स्टॉक खत्म हो गया :
जैसे ही लॉक डाउन की खबरें लोगों के कानों में पड़ी लोगों ने हफ्ते महीने भर का सामान खरीदना शुरू कर दिया और इसी दौरान माल तथा डिपार्टमेंटल स्टोर्स में किराना सामान खत्म हो गया वहीं मॉल प्रबंधन ने दोबारा इसकी भरपाई के लिए प्रयासरत हैं
आइए देखते हैं सुरक्षा के लिए क्या-क्या किए गए :
1. राज्य में धारा 144 लगाई गई है ताकि भीड़ ना बढ़े हर लोग एकदम जरूरी हो तो ही घर से निकले
2. लगभग पूरा बाजार बंद किया है
3. कोरोना की वजह से ट्रैफिक कार्रवाई बंद
4. रामनवमी के सभी कार्यक्रम रद्द मंदिरों में प्रवेश पर रोक
5. प्रदेश भर के चर्च बंद किए गए हैं