×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

न कुर्सी मांगी,न जिम का सामान,फिर भी सप्लाई दिखाकर हुआ लाखों का खेल 

By उमेश्वर वर्मा September 25, 2024 110 0

 

उपयोगिता प्रमाण पत्र के बिना ही हो गया भुगतान 


खैरागढ़. नगरपालिका में साल 2020 से लेकर 2024 तक अध्यक्ष निधि व पार्षद निधि में नगरपालिका के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा खेल खेला गया। साफ तौर निधि का पैसा गबन करने के लिए सारा मकड़जाल बुना गया है। कुछ जगहों पर न ही पार्षदों ने जिम सामग्री और आरसीसी कुर्सी खरीदी की मांग की थी। और न ही उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया। इसके बावजूद इस अवधि के अधिकारियों ने पैसा निकाल लिया। जानकारी अनुसार जिन फर्मों के नाम पर पैसे आहरित किए गए। उन्हें कुछ राशि देने के बाद ज्यादातर राशि आपस में बाँट ली गई। 


सीएमओ से शिकायत की है - अजय जैन,पार्षद वार्ड क्रमांक 07,गोलबाज़ार 


मामले में वार्ड क्रमांक 07 गोलबाज़ार के पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय जैन ने बताया कि मैंने जिम सामग्री से संबंधी न ही कोई अनुशंसा किया है। और न ही मेरे वार्ड में कुछ जिम समान है। जिम सामग्री से संबंधी शिकायत भी मैंने सीएमओ से किया। जिसमें मेरी अनुशंसा के बगैर मेरे वार्ड में जिम सामग्री लगाने के नाम पर रूपयें निकाले गए है। मुझे पार्षद निधि की भी जानकारी अधिकारियों द्वारा नही दिया गया था। आरसीसी कुर्सियां ज़रूर खरीदी गई हैं। जिसे वार्ड मे लगाया गया है। 


अधिकारी सबसे ज्यादा दोषी - विकेश गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड क्रमांक 08,तुरकारीपारा 

 

वार्ड क्रमांक 08 तुरकारीपारा के पार्षद रेखा गुप्ता के प्रतिनिधि विकेश गुप्ता ने बताया गया कि मेरे वार्ड में भी जिम सामग्री नही खरीदी गई है। और भुगतान हुआ है तो अधिकारी सबसे बड़ा दोषी है। मैं तत्कालीन अध्यक्ष को डार्क में रखकर काम किया ऐसे सुनने को आया था। इसलिए मैं उसे दोषी नही मानता हूं। जांच पूरी होगी तो दुध का दुध और पानी का पानी हो जायेगा। सिर्फ आरसीसी कुर्सियां की खरीदी की गई है। मेरे द्वारा पार्षद निधि के रूपयें से गार्डनिंग, साफ-सफाई, झुला की खरीदी गई थी। 


नहीं हुई कोई खरीदी - दीपक देवांगन,पार्षद,इतवारी बाज़ार, वार्ड क्रमांक 09


वार्ड क्रमांक 09 इतवारी बाज़ार के पार्षद दीपक देवांगन ने बताया कि पुराने कार्यकाल में एल्डरमैन द्वारा वार्ड में जिम सामग्री खरीदी  की गई थी, जो वार्ड में लगा था। जो बाढ़ आने से बह गया अभी वर्तमान में कुछ समान बचा है। इस कार्यकाल में जिम समान  की खरीदी नहीं की गई है। न ही उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया गया है। लगभग 50 से 60 आरसीसी कुर्सियां लगाई गई थी बाढ़ आने से कुछ कुर्सियां बह गई है। 


नहीं दिया उपयोगिता प्रमाण पत्र - राजेश देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड क्रमांक 10,लालपुर 


वार्ड क्रमांक 10 लालपुर के पार्षद त्रिवेणी देवांगन के प्रतिनिधि राजेश देवांगन ने बताया कि जिम सामग्री नही लगा है न ही उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया गया है। आरसीसी कुर्सियां खरीदी गई है। लेकिन कितना नग लगा है,मुझे अभी जानकारी नही है। 


भुगतान हुआ या नहीं, मैं नहीं जानता - रूपेंद्र रजक, वार्ड क्रमांक 11 अमलीपारा 

 

वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रूपेंद्र रजक ने बताया कि मेरे वार्ड मे जिम सामग्री नहीं लगा है, न ही मैंने कोई अनुसंसा किया है। भुगतान हुआ है कि नहीं मुझे पता नहीं।


खरीदी के नाम भ्रष्टाचार तो हुआ - गिरिजा नंद चंद्राकर, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, खैरागढ़ 

 

पार्षद वार्ड न.12 व अध्यक्ष नगर पालिका खैरागढ़ गिरिजा चंद्राकर के प्रतिनिधि नंद चंद्राकर ने बताया कि जिम सामग्री वार्ड में नहीं लगा है। न ही जिम सामग्री से संबंधी किसी प्रकार का प्रमाण पत्र पालिका को  दिया गया है। भ्रष्टाचार तो खरीदी के नाम पर हुआ था लेकिन कौन दोषी है मैं नही बता सकता। हमारे वार्ड में पार्षद निधि से आरसीसी व लोहे की कुर्सियां खरीदी गई थी।


न कुर्सी खरीदी, न जिम का सामान - पुरुषोत्तम वर्मा, पार्षद, वार्ड क्रमांक 13,धनेली 

 

वार्ड न. 13 के पार्षद पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया कि 

मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला की मेरे वार्ड में भी जिम सामग्री खरीदी गई है लेकिन मेरे द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुशंसा नही दी गई है। न ही हमारे वार्ड में वर्तमान में कोई जिम सामग्री लगी है। तत्कालीन अध्यक्ष बताएगा की हमारे अनुसंसा के बिना के हमारे वार्ड में जिम सामग्री लगाने के नाम पर रूपयें कैसे निकाल लिए गए। न ही आरसीसी कुर्सियां खरीदी गई है। 


लगा है ओपन जिम, 40 कुर्सियां भी खरीदी - शत्रुघ्न धृतलहरे, पार्षद, वार्ड क्रमांक 15,अमलीडीह


वार्ड न. 15 के पार्षद शत्रुहन धृतलहरे  ने बताया कि वार्ड में अध्यक्ष निधि से ओपन जिम लगा है। साथ लगभग 40 आरसीसी कुर्सियां पार्षद निधि से खरीदी गई थी जो वार्ड में लगाए गए है। आरसीसी कुर्सियां से संबंधी उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया गया था। जिम सामग्री अध्यक्ष निधि से था इस वजह से उपयोगिता प्रमाण पत्र नही दिया गया। 


मुझे नहीं है जानकारी - अब्दुल रज्जाक खान, उपाध्यक्ष, नगरपालिका परिषद 


वार्ड न.18 के पार्षद अब्दुल रज्जाक खान ने बताया कि वार्ड में कोई जिम सामग्री नहीं खरीदी गई आप बता रहें हो तो मुझे पता चल रहा की मेरे वार्ड में भी खरीदी हुई है। लेकिन सामान कहा है मुझे पता नहीं। आरसीसी कुर्सियां खरीदी हुई थी आज से 2 से ढाई साल पहले। 


मैं पूरी जानकारी बाद में दूंगा - चंद्रशेखर यादव, पार्षद, टिकरापारा, वार्ड क्रमांक 19


वार्ड न. 19 के पार्षद चन्द्रशेखर यादव ने बाद में काॅल करने को कहा मै पूरी जानकारी दूंगा, अभी कोर्ट में हूं।


बिल देखकर बता पाऊँगी - देवानंती कमलेश कोठले, पार्षद वार्ड क्रमांक 14 सोनेसरार 


वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद देवांतीन कमलेश कोठले ने बताया कि सर से पुछ कर ही बता पाउंगी। और मेरा तबीयत ठीक नही है इस कारण मै अपने वार्ड में भ्रमण नही कर पायी हुं। इस कारण मै इसका जवाब नहीं दे सकती। आरसीसी कुर्सियां खरीदी गई थी किस मद से खरीदी गई है, बिल देखकर ही बता पाउंगी। 


जिम सामग्री में गड़बड़ी जाँच का विषय - विनय देवांगन, पार्षद, वार्ड क्रमांक 16,खैरागढ़ 


वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद विनय देवांगन ने बताया कि जिम सामग्री की खरीदी मेरे वार्ड में नहीं किया गया है। न ही मेरे द्वारा अनुसंसा दिया गया है। पार्षद निधि से तीन काम किए गए जिसमें नाली निर्माण, लाइन खंभा और आरसीसी कुर्सियां खरीदी गई थी। जिम सामग्री खरीदी में अगर गड़बड़ी हुआ है, तो वह जांच का विषय है।


मैंने भी नहीं की अनुशंसा - मोनिका रजक,पार्षद, वार्ड क्रमांक 06,बरेठपारा 


वार्ड नंबर 6 के पार्षद मोनिका रजक ने बताया कि उनके वार्ड में जिम सामग्री की खरीदी नहीं हुई है नहीं हमारे द्वारा अनुशंसा दी गई है। आर सीसी कुर्सियां खरीदी गई थी।


किस मद से हुई खरीदी, मुझे जानकारी नहीं - दिलीप राजपूत, वार्ड क्रमांक 03,गंजीपारा,खैरागढ़ 


वार्ड नंबर 3 के पार्षद दिलीप राजपूत ने बताया कि उनके वार्ड में भी जिम सामग्री नहीं लगी है,2 साल पहले आरसीसी की कुर्सियां खरीदी गई थी। किस मद से खरीदी है मुझे जानकारी नही।


नहीं है वार्ड में जिम का सामान - दयाराम पटेल,पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड क्रमांक 05,ठाकुरपारा 


वार्ड नंबर 5 के पार्षद सुमन पटेल के प्रतिनिधि दयाराम पटेल ने बताया की जिम सामग्री की खरीदी नहीं की गई है नहीं वार्ड में जिम का समान है। आरसीसी की कुर्सी पार्षद निधि से खरीदी गई है।

 

इन पार्षदों के द्वारा नहीं उठाया गया फोन

वार्ड नंबर 1 के पार्षद राधे पटेल, वार्ड नंबर 2 के पार्षद शैलेंद्र वर्मा, वार्ड नंबर 4 के पार्षद सुमित टंडिया, वार्ड नंबर 17 के पाषर्द पुष्पा सिंदूर को इस संबंध में जानकारी लेने फोन लगाया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया |

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 28 September 2024 16:23

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.