मामला मुंगेली का जहां एक अधेड़ उम्र के पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ शक की वजह से उसके हाथ - पैर काटे और खुद कीटनाशक पी गया पुलिस को इसकी खबर मिलने पर उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और पति की गिरफ्तारी की क्योंकि पति की हालत स्थिर है और पत्नी गंभीर स्थिति में है।
पूरा मामला :
पत्नी पार्वती साहू अपनी बेटी के साथ खेतों में काम कर रही थी जोकि इमली डी के रहने वाले हैं अचानक पति बराती साहू आया और पत्नी के साथ लड़ाई करने लगा पति को शक था अपनी पत्नी के चरित्र पर बस फिर क्या था पति ने धारदार हथियार से पत्नी के हाथ काट कर अलग कर दिए और पैर भी आधा काट दिया, और खुद कीटनाशक पी गया।
पुलिसको खबर मिलते ही 108 बुलाया गया और दोनों को इलाज के लिए लाया गया स्थिति गंभीर होने की वजह से बिलासपुर रेफर किया गया