×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कलेक्टर ने आयुष्मान भारत दिवस पर हितग्राहियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किया Featured

 
योजनांतर्गत सराहनीय कार्य के लिए वीएलई, कियोस्क ऑपरेटर, आयुष्मान मित्र को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
 
कलेक्टर ने छुटे हुए सभी हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की
 
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आयुष्मान भारत दिवस पर आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित लोक सेवा केन्द्र में हितग्राही लोकनाथ देवांगन, ताराबाई श्रीवास,निशाबाई कामड़े एवं रेश्मी कदम को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। साथ ही जिले मेें आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य के लिए वीएलई संचालक  मनोज कुमार नेताम,  कमलेश कुमार देवांगन, भावेश बुद्धदेव को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर योजनांतर्गत हितग्राहियों को नि:शुल्क ईलाज प्रदान करने में सराहनीय कार्य के लिए कियोस्क ऑपरेटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर कृष्णा नागवंशी एवं आयुष्मान मित्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव पवन यादव को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने छूटे हुए हितग्राहियों से पखवाड़े के दौरान अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की है। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. अल्पना लूनिया, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, जिला प्रबंधक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव, आशीष स्वर्णकार एवं जिला प्रबंधक च्वॉईस सेंटर रवि कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
 
 
उल्लेखनीय है कि जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत 15 से 30 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। जिले में पखवाड़े के दौरान योजनांतर्गत सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने, योजनांतर्गत नि:शुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं शासकीय चिकित्सालयों में योजनांतर्गत क्लेंम को बढ़ाने के उद्देश्य से पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके अंर्तगत जिले में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। हितग्राही अपने व अपने परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के निजी च्वॉईस सेंटर में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव में प्राप्त कर सकते है।
 
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.