रायगढ़ । एक 7 साल की मासूम बच्ची की मौत के बाद उसके शव को खोद कर निकाला गया। दरअसल उसके पिता को शक है कि साले के घर मे रह रही बेटी की उसके मामा ने हत्या करने के बाद घटना को सामान्य मौत बता दिया है। पुलिस अब शव को निकाल कर पोस्टमार्टम करवा रही है जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का पर्दाफाश हो पाएगा।
यह मामला रायगढ़ के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के कृष्णापुर क्षेत्र का है। जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम सोनसरी निवासी दुकालू दास महंत जो कि ओडीसा के अंगुल में जिंदल प्लांट में फीटर की नौकरी करता है। एक माह पूर्व वह परिवार सहित अपने गांव आया हुआ था। वंही वापस अंगुल जाने के दौरान ट्रेन में उसका साला सागर परिवार सहित मिला। चूंकि सागर रायगढ़ के कृष्णापुर का रहने वाला था लिहाजा वह रायगढ़ उतरा इस दौरान सागर के बच्चो के साथ खेलते हुए दुकालू की 7 वर्षीय बेटी खुशी भी रायगढ़ में उतर गई।
ट्रेन छूटने के बाद जब परिजनों ने खुशी की सुध ली तो वह साथ मे नही थी। इससे पहले की बच्ची के रायगढ़ में ही उतर जाने की उन्हें जानकारी हुई तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। खुशी अपने मामा के पास रह गई थी। वंही दुकालू को 9 तारीख की फोन से उसके ससुराल वालों ने बताया कि रात में अचानक तबियत खराब होने से खुशी की मौत हो गयी है। बेटी की मौत की खबर पा कर दुकालू परिवार सहित रायगढ़ आया और बेटी का कफन दफन करने के बाद अपने गांव सोनसरी चला गया था। इधर कुछ लोगो से चर्चा करने के बाद दुकालू को अपने साला सागर पर बेटी को पटक कर मार देने की शंका हुई। साले पर संदेह होने पर उसने कोतरा रोड थाने में आवेदन देकर मामले की जांच करवाने की मांग की।
दुकालू दास के आवेदन पर पुलिस ने एसडीएम से शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद आज नायब तहसीलदार की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग एवम पुलिस टीम ने शव को कब्र खोद कर निकाला और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें