औंधी के ग्राम चिचवाही में चार साल के मासूम की हत्या कर दी गई, आरोपी ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या की है, इसके बाद शव घर से कुछ ही दूरी बाड़ी में फेंक दिया, सुबह ग्रामीणों ने बच्चों के शव को देखा, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। औंधी थाना प्रभारी मकरध्वज प्रधान ने बताया कि 4 वर्षीय इशान पटेल अपने माता-पिता के साथ डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गुंडरदेही से चिचावाही इलाज करने आया था, दो महीने से इशान के पिता चिचवाही में ही रहकर गांव के वैद्य यशवंत रावटे के घर अपने बेटे का इलाज करा रहे थे, इशान और उसकी मां भी वैद्य के ही घर रहते थे, बुधवार को सुबह करीब 6 बजे इशान का शव घर से कुछ दूरी पर बाड़ी में देखा गया, बच्चे की हत्या की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई, पुलिस जांच में जुट गई है।
गला घोंटने की आशंका पीएम रिपोर्ट का इंतजार है औंधी पुलिस ने इशान के शव को पीएम के लिए भेजा गया है, आशंका जाहिर की जा रही है कि इशान की हत्या गला घोंटकर की है, इधर पुलिस इशान के पिता सहित वैद्य व पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कुछ भी ठोस सबूत हाथ नहीं लग पाया है, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बच्चे की हत्या के मामले को सुलझा लिया जाएगा, पीएम रिपोर्ट में मामले का खुलासा होगा।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें