2 जुलाई को रायपुर के कांदुल गांव में मिले शव को लेकर नया खुलासा हुआ है। पुलिस को शव फांसी पर लटका मिला, लेकिन अब पता चला कि किसी ने हत्या कर उसे लटका दिया था। मामला मुजगहन थाने का है। कांदुल गांव के एक खेत के पंप हाउस से केशव राम निषाद नाम के शख्स की लाश ग्रामीणों को मिली थी। ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी थी।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत के पंप हाउस में शव लटका मिला। अब जांच में सामने आया है कि यह खुदकुशी नहीं, मर्डर है। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए हुआ। अब तक यह पता नहीं चला है कि हत्या किसने और क्याें की। पुलिस केशव के परिजन से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें