रायगढ़। कलयुगी माँ ने अपने नवजात शिशु को खेत मे लावारिस छोड़ दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे को लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है।
तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम डारआमा में आज खेत मे एक नवजात शिशु होने की जानकारी मिलने पर राइनो 112 पँहुची। शिशु के जीवित होने पर उसे थाना लाया गया तथा चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी गई। वंही उसे मेकाहारा में देखभाल के लिए भर्ती कराया गया है। माना जा रहा ह की बिन ब्याही माँ ने लोक लाज के भय से शिशु को खेत मे छोड़ दिया है। पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध भादवी की धारा 315,317 के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।