रायगढ। राज्य शासन के गोधन न्याय योजना की शुरुआत रायगढ़ जिले में भी सोमवार से की गई। खरसिया ब्लाक के तेंदूमुड़ी गांव में केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने योजना की शुरुआत की। इस दौरान उमेश पटेल ने कृषि उपकरण सहित हल बैल की पूजा की तो वहीं पारंपरिक गेड़ी का भी आऩंद लिया। इस दौरान उन्होंने जिले में किसानों से गोबर खरीदी की शुरुआत की। इसके साथ ही जिले के 114 गोठाऩों में योजना के तहत गोबर खरीदी की शुरुआत हुई। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस योजना के जरिए न सिर्फ आम आदमी के आय की स्त्रोत बढे बल्कि गौ माताओं का भी संरक्षण हो। उन्होने कहा कि इस योजना के शुरु होने से लोग गायों का संरक्षण करेंगे। इससे फसलों को नुकसान कम होगा और गौ माताएं घरों में सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए महिला समूहों को जोड़कर उनकी आय का जरिया बढाया जा रहा है। राज्य सरकार योजना के जरिए जैविक खाद के उपयोग की ओर कदम आगे बढा रही है। योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उमेश पटेल ने ये भी कहा है कि भाजपा गौधन योजना की आलोचना नहीं कर पा रही है इसलिए योजना के फ्लाप होने या फिर दरें बढाने को लेकर ऊल जलूल बयान दे रहे हैं।