छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा बीएस ठाकुर स्मृति समाजशास्त्रीय सम्मान (वर्ष 2019 का )डॉ. राजू पाण्डेय, रायगढ़ को दिया जायेगा। यह सम्मान वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता एड. बी.एस. ठाकुर की स्मृति में समाजशास्त्रीय लेखन हेतु स्थापित किया गया है। सम्मान में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व रु. 5000.00 की राशि प्रदान की जायेगी। जूरी के संयोजक डॉ. राकेश तिवारी ने रायपुर में यह घोषणा की। जूरी के सदस्यों में श्रीमती संतोष झांझी, भिलाई, डॉ. आशा शर्मा, अंबिकापुर एवं प्रो. थान सिंह वर्मा, राजनांदगांव शामिल थे।
डॉ. राजू पाण्डेय ने महज़ 5 वर्ष की आयु से ही काव्य रचना प्रारंभ की। उन्होंने एम.एड. करने के साथ अंग्रेजी साहित्य में पीएच.डी भी किया है। बाल साहित्यकार के रूप में देश के अनेक पत्र पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों में उनकी बाल कविताएं एवं कहानियां प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं। उन्होंने कमलेश्वर के मार्गदर्शन में ''गंगा" पत्रिका के बाल पृष्ठ के सहायक संपादक का दायित्व निभाया है। 'बालपुर पाण्डेय बंधु' शोधपरक पुस्तक में उन्होंने संपादकीय सहयोग प्रदान किया है। इसी के साथ 'पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय की चयनित रचनाएं' पुस्तक में भी संपादन सहयोग किया। उनका 'एमिली डिकिन्संस लव पोएम्स - ए क्रिटिकल स्टडी इन कम्पेरिजन विथ डिवोशनल लव सांग्स ऑफ मीराबाई' विषय पर शोध ग्रंथ प्रकाशित हुआ है जो कि काफी चर्चित एवं प्रशंसित हुआ।
केंद्र सरकार के पोस्ट ओफिस विभाग में मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव रहते हुए उन्होंने डाक टिकट संग्रहण पर लघु पुस्तिका 'फिलाटेली एक परिचय' की रचना की थी जो कि फिलाटेलिस्टों में अत्यंत लोकप्रिय है।
वर्तमान में वे समसामयिक एवं गूढ सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं दार्शनिक विषयों पर स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। साम्प्रदायिक शक्तियों की रणनीतियों तथा इरादों को बेनकाब और नाकामयाब करने का उनका फौलादी इरादा रहता है। जटिल प्रश्नों के व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत करने की ईमानदार कोशिश के कारण वे एक विशिष्ट पाठक वर्ग बनाने में सफल हुये हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके अभी तक करीब 300 आलेखों का प्रकाशन हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि एडवोकेट बी.एस. ठाकुर रायपुर अंचल के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता थे। लेबर एडवोकेट के रूप में आपसी समझौते से विवाद का निराकरण करने में उनकी विशेष पहचान थी। वे एक समाज चिंतक थे तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान रहा है। एड. ठाकुर भारतीय विद्या भवन, रायपुर केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष थे तथा आजीवन अध्यक्ष रहे। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर मिडटाउन के वे संस्थापक सदस्य थे तथा 1984-85 में इसी क्लब के अध्यक्ष बने। वे रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3260 के 1993-94 वर्ष में डिस्ट्रिक्ट सेके्रटरी रहे।
वर्ष 1986 में श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर न्यास एवं श्री लक्ष्मीनारायण मठ मंदिर न्यास, रायपुर के वे कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यासी थे जो कि आजीवन बने रहे। एड. ठाकुर की अनेक संगठनों में सक्रिय भूमिका रही है। उन्होंने भारत सोवियत मैत्री संघ के शिष्ठ मंडल में सोवियत संघ की यात्रा की थी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।