The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
रायगढ़ : बीते दिन रायगढ़ के किरोड़ीमल के आजाद चौक में होने वाली रॉबरी ने पूरे प्रदेश को अचरच में डाल दिया था दरअसल दो आरोपियों ने एटीएम में कैश डालने वाली गाड़ी से 14.5 लाख लूट लिया और ड्राइवर की भी हत्या कर दी।
इतना ही नहीं आरोपियों ने गार्ड को भी घायल कर दिया यह हादसा भरी चौक में दिनदहाड़े हुआ। जिसके बाद रायगढ़ के साथ साथ पूरा प्रदेश इस घटना की निंदा करने लगा। बताते चलें कि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
देखिए वीडियो :
The murder-cum-loot of 14.5 Lacs from ATM Cash-Van cracked within 10 hours of incidence. Bikers had shot dead driver & injured guard. The two accused caught with cash & weapons. Guidance from @ipskabra sir, local intelligence, nakabandi & CCTVs helped. Kudos to Raigarh Police! pic.twitter.com/biSM286XlQ
— Santosh K Singh (@SantoshSinghIPS) July 3, 2020
10 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस बात की जानकारी दी और कहा की एटीएम कैश-वैन के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या और सिक्योरिटी गार्ड को घायल कर 14.5 लाख लूटने वाले दो बाईक-सवार लुटेरों को रायगढ़ पुलिस ने 10 घंटे के भीतर कैश व मय हथियार पकड़ा। लोकल आसूचना, नाकाबंदी और सीसीटीवी ने भारी मदद की। रायगढ़ पुलिस टीम को बधाई।
यह भी पढ़ें : पूर्व धुरंधर Criketer माइकल हसी ने धोनी को चुना ऑलटाइम डरावनी IPL XI का कप्तान
पूरा मामला :
यह मामला शुक्रवार दोपहर 1:55 का बताया जा रहा है जब किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक के पास एसबीआई एटीएम में पैसे डालने वाली गाड़ी जा रही थी। कि अचानक एक मोटरसाइकिल में दो नकाबपोश लुटेरों ने पूरे टारगेट के साथ बिना किसी डर के कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड को निशाना बनाते हुए उन पर गोलियां दागी जिसके बाद ड्राइवर की मौत हो गई साथ ही साथ कैश वैन से 14.5 लाख रुपए लूट भी लिया। इसके साथ ही आरोपियों ने भूपदेवपुर वाला रास्ता पकड़ कर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें : बड़ा फैसला: JEE मेन्स, JEE एडवांस व NEET की परीक्षाएं होंगी 1 से 27 सितंबर के बीच, देखिए क्या कह रहे हैं मंत्री पोखरियाल
बताते चलें कि घायल गार्ड को जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज अभी चल रहा है इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी और जांच संबंधी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू की और आखिरकार 10 घंटे के भीतर आरोपियों को धर दबोचा।
- बड़ा फैसला: JEE मेन्स, JEE एडवांस व NEET की परीक्षाएं होंगी 1 से 27 सितंबर के बीच, देखिए क्या कह रहे हैं मंत्री पोखरियाल
- India-China में चल रहे तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे PM Modi, नक्शा देख LAC को समझा, देखें वीडियो
- ‘धक-धक’ से ‘तबाह हो गए’ तक Madhuri को नचाने वाली सरोज इन Hits Song के लिए हमेशा आएंगी याद
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।