रायगढ़ : बीते दिन रायगढ़ के किरोड़ीमल के आजाद चौक में होने वाली रॉबरी ने पूरे प्रदेश को अचरच में डाल दिया था दरअसल दो आरोपियों ने एटीएम में कैश डालने वाली गाड़ी से 14.5 लाख लूट लिया और ड्राइवर की भी हत्या कर दी।
इतना ही नहीं आरोपियों ने गार्ड को भी घायल कर दिया यह हादसा भरी चौक में दिनदहाड़े हुआ। जिसके बाद रायगढ़ के साथ साथ पूरा प्रदेश इस घटना की निंदा करने लगा। बताते चलें कि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
देखिए वीडियो :
10 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस बात की जानकारी दी और कहा की एटीएम कैश-वैन के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या और सिक्योरिटी गार्ड को घायल कर 14.5 लाख लूटने वाले दो बाईक-सवार लुटेरों को रायगढ़ पुलिस ने 10 घंटे के भीतर कैश व मय हथियार पकड़ा। लोकल आसूचना, नाकाबंदी और सीसीटीवी ने भारी मदद की। रायगढ़ पुलिस टीम को बधाई।
पूरा मामला :
यह मामला शुक्रवार दोपहर 1:55 का बताया जा रहा है जब किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक के पास एसबीआई एटीएम में पैसे डालने वाली गाड़ी जा रही थी। कि अचानक एक मोटरसाइकिल में दो नकाबपोश लुटेरों ने पूरे टारगेट के साथ बिना किसी डर के कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड को निशाना बनाते हुए उन पर गोलियां दागी जिसके बाद ड्राइवर की मौत हो गई साथ ही साथ कैश वैन से 14.5 लाख रुपए लूट भी लिया। इसके साथ ही आरोपियों ने भूपदेवपुर वाला रास्ता पकड़ कर रवाना हो गए।
बताते चलें कि घायल गार्ड को जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज अभी चल रहा है इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी और जांच संबंधी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू की और आखिरकार 10 घंटे के भीतर आरोपियों को धर दबोचा।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।