×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

शांति नगर में हरित क्रांति लाने के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया श्रमदान Featured

By June 15, 2020 693 0

शांति नगर दशहरा मैदान के आसपास फुटबॉल खिलाड़ियों ने स्वयं के संसाधन एवं धन एकत्रित कर नगर निगम से 100 पेड़ लेकर लगाने का संकल्प लिया। जिसमें आज प्रथम दिन लगभग 45 पेड़ लगाए गए संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि पटरी इस पार एवं पटरी के उस पार विकास के साथ हरियाली में भी असमानता है जिसे नागरिकों के स्वयं के श्रमदान से हम हरित क्रांति पैदा कर सकते हैं पटरी के इस पार तापमान में भी असमानता है।

यह भी पढ़ें :रायपुर : सास और ननद ने मिलकर बहू को फांसी पर लटकाने की कोशिश की : मामला दर्ज

सभी नागरिकों का दायित्व होना चाहिए कि अपने घर में कम से कम 5 पेड़ लगाएं आज शांति नगर दशहरा मैदान के आसपास समाजसेवी कर्मजीत सिंह ने अपना श्रमदान देते हुए 100 गड्ढे खुदवाये नगर निगम से 100 पौधे लिए गए एवं स्वयं के खर्चे से खाद काली मिट्टी एवं आसपास के जो पेड़ बहुत बड़े हो गए थे जिनमें ट्री गार्ड की आवश्यकता नहीं थी उन ट्री गार्ड को कटर के माध्यम से स्वयं खिलाड़ियों ने श्रमदान कर निकाला और दूसरे जगह पौधे लगाकर उन ट्री गार्ड की उपयोगिता ली। पौधे को जीवित रखने हेतु माली की व्यवस्था की गई हमारा यह संकल्प है हम सभी शांति नगर को खेल के साथ सुबह भ्रमण के समय शुद्ध हवा भी मिल सके।

यह भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित होने का डर था, बीवी बच्चों को बचाने के लिए आईआरएस अधिकारी ने खुद तेजाब पी लिया

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व साडा़ उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह पार्षद प्रमिला दुबे रिंकू सिंग विनोद सिंह शारदा गुप्ता गिरीश खापर्डे कैलाश ताम्रकार बेंजामिन तिर्की रितेश जैन महेंद्र यादव अलीमुद्दीन मोतीम खान गजानन नायडू कन्हैया रावलानी किशोर सिंह शिवा तिवारी नीशु पांडे सत्यनारायण संतोष जायसवाल कल्याणी राजेश शिवकुमार विनीत कुमार रंजीत गुप्ता बृजेश कुशवाहा सहित प्रमुख खिलाड़ी उपस्थित थे।

श्रीराम केयर अस्पताल में हुए गैंगरेप के दो आरोपी वार्ड बॉय को युवती ने पहचान लिया है, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 15 June 2020 20:01

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.