दंतेवाड़ा : प्रदेश के दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है नक्सलियों को सामान सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।आरोपियों में एक बीजेपी नेता भी शामिल है।
यह भी पढ़ें :तोतों को भा गई गिटार की झनकार, मां ने बनाया वीडियो और सोशल मीडिया पर छा गया जतिन तालुकदार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि एक आरोपी भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी है और इसके साथ एक और सहयोगी रमेश उसेंडी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने,सड़कों के मरम्मत कार्य एवं कुम्हारी-मरघटा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
पुलिस ने उन्हें ट्रैक्टर के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है 500000 इनामी नक्सली को ट्रैक्टर व नागर सप्लाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक यह ट्रैक्टर रमेश उसेंडी के नाम पर खरीदा गया था बारसूर निवासी जगत पुजारी से पूछताछ जारी है पुलिस का कहना है कि यह 10 साल से इन तमाम कार्यों में नक्सलियों का साथ दे रहे हैं।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।