दुर्ग : मामला गुरुवार का बताया जा रहा है, दुर्ग जिले का एक युवक जो कोरोना संक्रमित होने की वजह से एम्स रायपुर में भर्ती था खबर मिली है कि वह वहां से भाग कर अपने गांव चला गया। घर पहुंचने के बाद युवक ने मां से पैसे लिए और लौटने के बाद युवक एम्स रायपुर नहीं पहुंचा।
युवक का अभी भी पता नहीं चला है, हैरान करने वाली बात यह है कि युवक जिस क्षेत्र से था वह क्षेत्र कंटेनमेंट जून जून में आता है जब गांव वालों ने संक्रमित युवक को गांव के क्षेत्र में देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस से चर्चा के बाद युवक का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक दुर्ग के हनोदा निवासी है जिसे 1 जून को ऐम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था 6 दिन तक अस्पताल में राम और 7 जून को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद वह अस्पताल में ही था लेकिन जब दोबारा उसकी जांच की गई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। जनरल वार्ड का फायदा उठाकर मौका मिलते ही भाग गया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।