आईपीएल 2020 होगा या नहीं? इस सवाल का जवाब बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने दिया है। सौरव गांगुली ने क्रिकेट के फैंस को आश्वासन दिया है की बोर्ड आईपीएल कराने के लिए सभी विकल्पों पर गौर कर रही है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया और विकल्पों की बात करते हुए क्रिकेट दुनिया के लिए कुछ अच्छी बातें बताई।
यह भी पढ़ें :अंधविश्वास ये कि "कोरोना देवी व्रत" से खत्म होगी महामारी और अफवाह ये कि इससे "पीएम मोदी खातों में पैसा भेजेंगे"
खाली स्टेडियम में भी करवाएंगे आईपीएल :
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली राज्य संघों को पत्र भेजा है उन्होंने लिखा है "बीसीसीआई इस साल आईपीएल कराने के लिए सभी तरह के ऑप्शन तलाश रहा है, फिर चाहे टूर्नामेंट खाली मैदान में ही करवाया जाए, प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारक, प्रायोजक और सभी हितधारक इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावना को लेकर उत्सुक हैं।”
जानिए घरेलू क्रिकेट पर क्या कहा सौरव गांगुली ने :
"बीसीसीआई अगले क्रिकेट सीज़न में होम टूर्नामेंट के लिए प्लान तैयार कर रहा है। हम अपनी तरफ से विभिन्न विकल्पों और प्रारूपों पर काम कर रहे हैं”
T20 विश्व कप का फैसला अगले महीने तक टला :
आईसीसी ने बुधवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में यह तय किया कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप पर फैसला एक महीने बाद लिया जाएगा।
इससे पहले सभी तरह के क्रिकेट को रोक दिया गया था. वहीं साल 2020 में 29 मार्च से शेड्यूल आईपीएल को कोविड-19 महामारी की वजह से अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था।इसके बाद से ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगर आईसीसी टी20 विश्वकप को आगे खिसकाता है, तो अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :बीजेपी प्रवक्ता पात्रा को मिली राहत, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।