रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित जिंदल स्टील पावर प्राइवेट लिमिटेड JSPL में एक हादसा हो गया बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात को स्क्रैप यार्ड में ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में 4 श्रमिक आ गए और इनमें से 2 लोग की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्क्रैप यार्ड में वेल्डिंग मशीन के गैस कटर से चारों ठेका श्रमिक स्क्रैप काट रहे थे इस दौरान वहां रखे डीजल टंकी में विस्फोट हो गया उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के अन्य कर्मचारी और अधिकारी वहां पहुंचे तथा मजदूरों को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन दो मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है उनमें से एक हैं जयराम खलखो और दूसरे हैं कन्हैया लाल।
अब इन्हें रायपुर रेफर किया गया है वहीं दूसरी ओर दो और श्रमिक अरविंद सिंह और लालू को रायगढ़ अस्पताल में ही इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अंधविश्वास ये कि "कोरोना देवी व्रत" से खत्म होगी महामारी और अफवाह ये कि इससे "पीएम मोदी खातों में पैसा भेजेंगे"
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।