स्कूलों और कॉलेजों के सिलेबस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सिलेबस में 25 से 30 फ़ीसदी की कमी करने पर विचार किया जा रहा है हालांकि इस विषय पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।खबर यह भी मिली है कि 2020 से 2021 साल के लिए स्टूडेंट की क्लासेस कक्षाओं के घंटे भी कम हो जाएंगे।
बताते चलें कि इससे पहले भी दिल्ली के डिप्टी सीएम एवं एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने पहले ही रमेश डॉ रमेश पोखरियाल को लेटर लिखकर 25% सिलेबस हटाने की मांग की थीे।
यह भी पढ़ें :शख्स ने कहा मेरा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है, दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, मदद चाहिए, राहुल गांधी ने कहा हम आपकी हर मदद करेंगे
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को सुझाव मांगते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देशभर से सीबीएसई के पाठ्यक्रम को कम करने की मांग देखते हुए सभी शिक्षकों शिक्षाविदों और शैक्षणिक संस्थाओं से अपील है कि इस दिशा में अपने सुझाव के साथ मेरे ट्विटर या मंत्रालय की टि्वटर पर साझा करें।
यह भी पढ़ें :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट्स आ गई है,जानिए क्या कहती है रिपोर्ट्स
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।