दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी उन्हें कोरोना नहीं है अर्थात उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव है।
बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई थी उनको तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत थी जिसके बाद 7 जून की शाम को केजरीवाल खुद को ट्रांसलेट कर लिए थे 9 जून की शाम रिपोर्ट्स आए और उन्हें करो ना नेगेटिव पाया गया।
ऐसी समस्या से जूझ रहे केजरीवाल ने 8 जून की सभी मीटिंग कैंसिल कर दी थी।
बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 29943 मामले सामने आ चुके इनमें 17712 एक्टिव कैसे 11357 कोरोना मरीज ठीक हो कर घर आ चुके हैं जबकि 874 लोग कोरोना वायरस की वजह से मारे जा चुके है।
वहीं दूसरी ओर 9 जून को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया कोरोना के लक्षण होने की संभावना देखी गई है अब रिपोर्ट के आने का इंतजार है ।