The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
जशपुर : प्रदेश के जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक महिला सरपंच से ₹3000000 की ठगी का मामला सामने आया ठगी करने वाला एक साजिश के तहत महिला को ठगी का शिकार बनाया और फर्जी जानकारी देकर महिला सरपंच से पैसे लिए।
पूरा मामला :
बगीचा क्षेत्र के पिरई गांव की सरपंच एवं रिटायर्ड प्रिंसिपल मेरी तिग्गा को कथित तौर पर एक मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी ने एक नकली सोने की ईंट देकर पैसे ले लिए और फिर फरार हो गया।ठगी करने वालों ने अपने आपको बिलासपुर का बताया और मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी में कार्यरत होने का दावा किया धीरे-धीरे महिला सरपंच से अच्छी खासी पहचान बना ली और फिर अपने पास सोने की ईंट होने का दावा किया।
इसके बाद ठगी करने वालों ने फर्जी तरीके से व्हाट्सएप पर नागपुर से उस ईंट की सत्यता साबित कर दी जिसके बाद महिला ने 2800000 रुपए का आहरण किया और घर पर रखे ₹200000 भी दे दिए ठगी करने वालों ने उस नकली सोने की ईंट को सरपंच के पास गिरवी के तौर पर रखकर अपने रास्ते निकल लिए। अब जब वह लौट के आए ही नहीं, ना ही उनकी कोई खबर मिली तब महिला को मामले का समझ आया और फिर पुलिस के पास मदद की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें :अंतिम वर्ष के छात्र भी मांग रहे हैं जनरल प्रमोशन, नहीं तो सामूहिक बहिष्कार करेंगे
लोहे का निकला ईट :
जब मामला पूरी तरह से उजागर हुआ तो ईंट की जांच कराई गई जिसके बाद पता चला कि यह लोहे का ईंट है।
पूरी साजिश के साथ की गई ठगी :
ठगी करने वाले आरोपियों को इस बात का अंदाजा हो चुका था कि महिला सरपंच के पास अच्छे खासे पैसे हैं और वह रिटायर्ड प्रिंसिपल भी है। इस वजह से उन्होंने पहले महिला के साथ अच्छा व्यवहार करके अपनी अच्छी पहचान बना ली उसके बाद धीरे-धीरे महिला को झांसा में लेते हुए इस मामले को अंजाम दिया।
यह काफी पुराना मामला है महिला ने काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद जब ठगी करने वालों का कोई पता नहीं चला तब पुलिस को खबर दी है।
यह भी पढ़ें :