रायपुर : बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा देने के संबंध में आदेश जारी किया गया। आदेश में यह कहा गया कि प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष के छात्रों को परीक्षाएं नहीं देनी होंगी, पर अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा देनी होगी।
अब प्रदेश के सभी कॉलेजों के अंतिम वर्ष के साथ एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों ने जनरल प्रमोशन की मांग की है आज केआर लॉ कॉलेज ने अपनी मांगों को लेकर कुलपतियों को ज्ञापन सौंपा है।
छात्रों ने सामूहिक बहिष्कार करने की भी बात कही है।
यह भी पढ़ें :नवाजुद्दीन के भाई पर लगा यौन शोषण का आरोप, खुद भतीजी ने चाचा पर आरोप लगाया : देखिए पूरी खबर
जानिए छात्र क्यों चाहते हैं प्रमोशन :
छात्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ लगातार को रोना की चपेट में आता जा रहा है आए दिन रोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इस दौरान अगर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी तो जाहिर सी बात है भीड़ बड़ी और उनके बढ़ने से संक्रमण भी बढ़ने का खतरा है अगर किसी युवा विद्यार्थियों विद्यार्थी को कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
इसके साथ ही छात्रों का यह भी कहना है कि प्रदेश को संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात पुलिस सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं और डॉक्टर भी इस बीमारी से संक्रमित हो जा रहे हैं।यदि इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण हो जा रहा है तो हम विद्यार्थियों को जब इतनी भीड़ में बैठाकर परीक्षा ली जाएगी तो संक्रमण होने का खतरा और भी बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें :रायपुर पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को भेजा नोटिस,तथ्यों के साथ थाना में पेश होने का आदेश
मध्यम वर्गीय छात्र नहीं खरीद सकते N-95 मास्क और सैनिटाइजर :
ज्ञापन सौंपने का एक और कारण है जिसके अनुसार कई छात्रों का कहना है कि वकालत पढ़ने वाले ऐसे भी छात्र हैं जो मध्यमवर्गीय परिवार से जो 500 -1000 रुपए की N-95 मास्क नहीं खरीद पाएंगे।
विद्यार्थियों का कहना है कि एग्जाम सेंटर में टेबल बेंच पानी क्लास इन सब चीजों का इस्तेमाल होना तो लाजमी है अगर इन सब के संपर्क में आने से एक दूसरे को कोरोना हो गया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
यह भी पढ़ें :देश के टॉप-10 मुख्यमंत्रियों में CM भूपेश बघेल को मिला दूसरा स्थान, जानिए पहले और तीसरे नंबर पर कौन है
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।